पटना : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाले के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो की अदालत में पेश हुए। सीबीआई की विशेष अदालत में राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ही साथ पूर्वमुख्यमंत्री डाॅ. जगन्नाथ मिश्रा और पूर्व सांसद जगदीश शर्मा न्यायालय पहुंचे। उन्होंने न्यायालय में अपनी हाजिरी लगाई।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई की विशेष अदालत में भागलपुर और बांका ट्रेजरी में 45 लाख रूपए की फर्जी निकासी के मामले में वे पेश हुए। दरअसल न्यायालय द्वारा सभी को विशेष अदालत में प्रस्तुत होने का आदेश दिया गया जिसके बाद लालू प्रसाद यादव अदालत में पेश हुए।
उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था में पूरी आस्था है वे न्यायालय का सम्मान करते हैं। न्यायालय ने लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा समेत 34 आरोपियों को हाजिर होने को कहा। सीबीआई ने वर्ष 2003 में इस मामले में आरोप पत्र दायर किए थे।