बिहार में रिश्तेदारी की लम्बी चादर पर तनातनी

बिहार में रिश्तेदारी की लम्बी चादर पर तनातनी
Share:

पटना : बिहार में कथित मिट्टी और मॉल घोटाले को लेकर सुशील मोदी द्वारा शुरू हुआ आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर बड़ा हमला करते हुए लालू प्रसाद ने सोमवार को ट्वीट करते हुए मोदी से पूछा है कि रिश्तेदार बताते हो, बताओ आर के मोदी तुम्हारा मौसा है या फूफा ? रिश्तेदारी की चादर लंबी होती है, सगे भाई को तो रिश्तेदार मत बनाओ.

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व रविवार को लालू की ओर से राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने सुशील मोदी पर जवाबी हमला करते हुए कहा था कि सुशील मोदी ने भाई के जरिये अपने काले धन को सफेद बनाया है.रविवार को प्रेस के समक्ष मनोज झा ने सुशील मोदी के भाई पर कई गंभीर आरोप लगाये थे.

बता दें कि सुशील मोदी पिछले कुछ दिनों से लगातार लालू परिवार पर मिट्टी और मॉल घोटाले को लेकर हमला कर रहे हैं. हाल में सुशील मोदी ने लालू परिवार द्वारा दिल्ली में 115 करोड़ रुपये की अवैध बेनामी संपत्ति दिल्ली में बनाने का आरोप लगाया था. यही नहीं सुशील मोदी ने अपने पर सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वह किसी कंपनी ना तो साझीदार हैं और ना ही निदेशक हैं.

यह भी देखें

सुशील मोदी ने कहा, लालू परिवार के पास दिल्ली में है 115 करोड़ की संपत्ती

नीतीश सरकार ने दी लालू परिवार को राहत

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -