नई दिल्ली : अपने उल्टे - सीधे बयानों के लिए मशहूर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने यूपी के बलिया में बीजेपी पर अपने खास अंदाज में हमला बोलते हुए कहा कि ‘मैं चुनावों का डॉक्टर हूं और बीजेपी(मोदी) कंपाउंडर हैं.लालू ने सपा के जीतने का दावा करते हुए अमित शाह पर भी सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया.
लालू ने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी की लहर है. लालू के अनुसार वे चुनाव के डाक्टर हैं और हर जगह उन्होंने ‘थर्मामीटर’ लगाकर जांच लिया है कि क्या माहौल है. लालू के अनुसार दिल्ली में जो बहसें हो रही हैं वह जमीनी हकीकत से दूर हैं.उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी से रिश्तेदारी निभाने नहीं बल्कि बीजेपी को मिटाने आया हूं. मुलायम सिंह ने कह दिया है कि अखिलेश मेरे जिगर का टुकड़ा है.
बलिया की चुनावी सभा में अमित शाह पर उन्होंने झूठ बोलने और सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाने के साथ ही साक्षी महाराज पर भी हमला बोला और कहा कि वे जेल में बंद आसाराम के साथी हैं. उन्होंने दावा किया है कि धरातल पर बीजेपी कहीं है ही नहीं. चुनाव के बाद सभी को पता लग जाएगा.
यह भी पढ़ें
मुसलमानों को बरगला रहे हैं आजम खान
नोटबंदी के दौरान बसपा ने जमा की सबसे अधिक राशि