लालू प्रसाद यादव भारी सुरक्षा के बीच सीबीआइ अदालत पहुंचे, इस मामले में बयान होगा दर्ज

लालू प्रसाद यादव भारी सुरक्षा के बीच सीबीआइ अदालत पहुंचे, इस मामले में बयान होगा दर्ज
Share:

सीबीआइ अदालत में चारा घोटाले के अलावा चार अन्य मामलों को लेकर सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव रांची पहुंच चुके है. लालू यादव के लिए ये सुनवाई काफी अहम होने वाली है. बता दे कि यहां वे अब से कुछ देर बाद डोरंडा कोषागर मामले में कोर्ट में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराएंगे. कोर्ट कैंपस में भारी सुरक्षा की व्‍यवस्‍था की गई है. लालू के सहयोगी भोला यादव भी उनके साथ हैं. चारा घोटाले के पांचवें मामले डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की मामले में गुरुवार को लालू अपना बयान दर्ज करा रहे हैं.

भाजपा नेता ने कांग्रेसी मणिशंकर अय्यर को बताया आतंक का दूत, पाकिस्तान जाने पर खतरनाक आलोचना

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले बिरसा मुंडा जेल प्रशासन ने रांची के रिम्‍स से लालू को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया. इस मामले की पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआइ के विशेष जज एसके शशि ने रांची के डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में 16 जनवरी (गुरुवार) को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद का बयान रांची स्थित सीबीआइ अदालत में दर्ज कराने का आदेश बिरसा मुंडा जेल प्रशासन को दिया था.

जम्मू-कश्मीर: घाटी की शांति का जायजा लेने के लिए 36 केंद्रीय मंत्री ने बनाया मेगा प्लान

अगर आपको नही पता तो बता दे कि इस मामले में कुल 111 आरोपितों का बयान दर्ज किया जाना है. इसमें 109 आरोपित अपना बयान दर्ज करा चुके हैं. लालू व एक पशु चिकित्सक डॉ. शिवनंदन प्रसाद का बयान लेना बाकी है. डॉ. शिवनंदन प्रसाद को भी अदालत द्वारा नोटिस भेजा गया था, लेकिन बीमार होने के कारण बयान दर्ज कराने वे नहीं आ सके हैं. सीबीआइ उनका बयान शपथ पत्र के जरिये ले सकती है. आरोपितों के बयान दर्ज होने के बाद बचाव पक्ष की ओर से गवाह पेश किये जाएंगे. आरोपितों की ओर से अदालत में गवाहों की लिस्ट सौंपी जाएगी. अदालत के आदेश से गवाही आरंभ होगी। गवाही के बाद बचाव पक्ष एवं अभियोजन पक्ष में बहस होगी. इसके बाद सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी. अदालत ने जेल अधीक्षक को लालू प्रसाद को सशरीर अदालत में पेश करने का आदेश निर्गत किया है.

सीएम हेमंत सोरेन पर हमलावर हुई भाजपा, शिबू सोरेन ने कही यह बात

वैशाली की जनता केंद्रीय मंत्री अमित शाह के स्वागत को बेताब, भगवा रंग में डूबा सारा शहर

आईआईटी और आईआईएम का हुआ शिलान्यास, शाह बोले- हर साल पांच हजार छात्र...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -