पटना : बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रिय जनता दल (अरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव ने अंतरिम बजट को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि, "झूठ की टोकरी जुमलों के बाजार में सजाने का कोई लाभ नहीं है। लोग अब जुमले सुनते ही नहीं बल्कि समझने भी लगे हैं। समझ कर मुस्कुराते ही नहीं बल्कि ठहाका लगाते हैं।"
अमेरिका दे सकता है आसिया बीबी को शरण, संसद में पेश हुआ प्रस्ताव
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि, "प्रिय नोमो आपकी पांच साल की विफलता और घमंड ने किसानों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। अब उन्हें प्रति दिन 17 रुपये की राशि देने का ऐलान कर आपने उनका अपमान किया है।" दरअसल, मोदी सरकार ने अपने बजट में छोटे किसानों को वार्षिक 6000 देने की घोषणा की है, जिसपर राहुल गाँधी ने पलटवार किया था।
बजट 2019 के बाद गिरिराज सिंह की दहाड़, अबकी बार मोदी सरकार 400 के पार
वहीं राहुल के अलावा पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा था कि बेरोजगारी दर गत 45 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुँच गई था। किन्तु सरकार ने नौकरियों को लेकर इस बजट में कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने कहा था कि इस सरकार ने शिक्षा को लेकर भी कोई घोषणा नहीं की है। उन्होंने कहा था कि, सरकार ने देश के युवाओं और लोगों को इस बजट के मध्यम से धोखा दिया है।
खबरें और भी:-
सरकार ने बजट में जोड़ी किसान सम्मान निधि, 'आप' बोली इतने में तो पानी भी नहीं आता...
मोदी सरकार के बजट में केवल जुमले, जनता को नहीं हुआ कोई लाभ - मल्लिकार्जुन खड़गे
बजट पेश होने से पहले बोले अखिलेश, तैयार हो जाओ, आने वाला है झूठ का पुलिंदा...