पटना : राजद प्रमुख लालूप्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह कहा है कि यदि उनमे हिम्मत है तो वे राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दें। गौरतीब है कि बीते दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।
हालांकि इसके दूसरे ही दिन मोदी ने भी राहुल को निशाने पर लिया था, लेकिन राजद सुप्रीमो लालू का यह कहना है यदि मोदी अपने आपको फकीर बताते है तो फिर वे राहुल के आरोपों का जवाब क्यों नहीं देते।
लालू ने मोदी को घेरते हुये कहा कि नोटबंदी के कारण देश भर में कई मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी मोदी ने चुप्पी साध रखी है। लालू का कहना है कि राहुल गांधी ने मोदी पर चालीस करोड़ रूपये का भ्रष्टाचार होने संबंधी आरोप लगाये है,
इसलिये उन्हें स्पष्टीकरण तो देना ही चाहिये वहीं सुप्रीम कोर्ट के जज से भी जांच कराने की जरूरत है ताकि उनकी चुप्पी का गलत अर्थ न समझा जाये। राजद प्रमुख ने कहा है कि मोदी यदि फकीर का जीवन जीने की बात कहते है तो फिर उन्हें अपना जीवन पारदर्शी रखना चाहिये।
पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव का आप पर निशाना, संघ और भाजपा को बताया...