पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राजद विधायकों द्वारा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को राज्य का मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग किए जाने की बात पर कहा है कि मुख्यमंत्री पद पर तेजस्वी की ताजपोशी के लिए कोई जल्दबाजी नहीं है लेकिन अब मेरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्र हो चली है। अब तो इन बच्चों का ही भविष्य है। उनका कहना था कि अभी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव काम सीख रहे हैं।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा उपमुख्यमंत्री और अपने पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव को लेकर कहा था कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने योग्य हैं। जनता ने भी मांग की है कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। जनता जैसा चाहेगी वैसा ही होगा।
मगर देर रात उनका कहना था कि नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता हैं ऐसे में उनके बयान को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत किया गया है। गौरतलब है कि राजद विधायकों द्वारा यह कहा गया था कि तेजस्वी को सीएम बनाया जाना चाहिए।
राबड़ी ने कहा तेजस्वी बने बिहार के मुख्यमंत्री