पटना : बिहार के कई इलाकों में बाढ़ ने हालातों को बेकाबू कर दिया है। गाॅंवों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है और राहत शिविरों में पीड़ितों की भीड़ जुटी हुई है। बाढ़ के हालातों को लेकर लालूप्रसाद यादव और नीतीश कुमार भी चिंता में पड़े हुये है।
इस मामले में गुरूवार को ही दोनों नेताओं ने बंद कमरे में विचार मंथन किया। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बाढ़ की स्थिति से अवगत कराते हुये मदद की गुहार की थी। मोदी ने भी उन्हें सरकार की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था। लेकिन लालूप्रसाद का कहना है कि केन्द्र ने किसी तरह की मदद नहीं की है।
लालू ने कहा है कि राज्य की सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रही है और अधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है। बताया जाता है कि बाढ़ की स्थिति को लेकर दोनों नेताओं ने करीब एक घंटे तक चर्चा करते हुये महत्वपूर्ण निर्णय लिये है। लालू ने कहा है कि अभी जिस स्थिति से राज्य के लोग गुजर रहे है, वह चिंतनीय है। लेकिन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, बिहार की सरकार लोगों के साथ है।