पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कुछ ही दिन पूर्व पिता बने हैं। चैत्र नवरात्रि में उनकी पत्नी राजश्री ने बेटी को जन्म दिया है। राम नवमी के दिन तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है। चैत्र नवरात्रि में पैदा हुई तेजस्वी की बेटी का नाम मां दुर्गा के स्वरूप पर 'कात्यायनी' रखा गया है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर खबर दी कि दादा लालू प्रसाद यादव ने बेटी का नाम “कात्यायनी” रखा है। इसके साथ-साथ तेजस्वी ने बेटी की शुभकामनाओं का आभार भी जताया। उन्होंने कहा, "प्यारी सी सुपुत्री के जन्म पर आप सभी ने अपना प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएं देकर हमारी खुशियों को कई गुणा बढ़ाया, इसके लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार जताता हूं"
आपको बता दें कि 27 मार्च को तेजस्वी यादव बच्ची के पिता बने हैं। इस दिन नवरात्रि का छठा दिन था तथा नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा किए जाने का विधान है। मां कात्यायनी को देवी दुर्गा का छठा रूप माना गया है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, देवी कात्यायनी को ऋषि की पुत्री होने की वजह से कात्यायनी नाम मिला था। मां कात्यायनी की पूजा किए जाने का विधान है। मां कात्यायनी को देवी दुर्गा का छठा रूप माना गया है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, देवी कात्यायनी को ऋषि की पुत्री होने की वजह से कात्यायनी नाम मिला था। देवी दुर्गा के इस रूप को लेकर बोला जाता है कि जो भी भक्त नवरात्रि के छठे दिन मां की सच्चे मन से विधि-विधान के साथ आराधना करता है। मां खुद उस भक्त के सभी रोग-दोष दूर कर उसे सुख-समृद्धि प्रदान करती हैं।
रामनवमी पर गंगा नदी में बड़ा हादसा, 3 की हुई दर्दनाक मौत
भिलाई स्टील प्लांट के पास आया बवंडर, वीडियो देख उड़े लोगों के होश
रणजीत मंदिर में सजी जानकीनाथ की हवेली, 800 किलो फूलों से हुआ श्रृंगार