2 महीने बाद आज भारत लौट रहे लालू यादव, सिंगापुर में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट

2 महीने बाद आज भारत लौट रहे लालू यादव, सिंगापुर में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट
Share:

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो और बिहर के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव लगभग दो माह बाद अपनी किडनी ट्रांसप्लान्ट करवा कर शनिवार (11 फरवरी) को सिंगापुर से भारत वापस आ रहे हैं। ऐसे में सिंगापुर में रह रही उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने लालू यादव के समर्थकों से आग्रह किया है कि जब भी कोई उनके पिता से मिलें, तो इस दौरान सावधानी अवश्य बरते।

ट्विटर पर रोहिणी ने शनिवार को लिखा कि डॉक्टर्स ने लालू यादव को संभावित संंक्रमण से बचाने की बात की है और कहा है कि अधिक लोगों से उनका मिलना-जुलना सही नहीं होगा। रोहिणी ने लिखा कि,  'आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है। यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है। चिकित्सकों ने कहा है कि पापा को इंफेक्शन से बचाना होगा। ज्यादा लोगों से मिलने को लेकर चिकित्सकों ने मना किया है।'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, 'चिकित्सकों ने कहा है कि यदि किसी से मिलना भी है तो सबको मास्क पहन कर मिलना है। पापा भी जब किसी से मिले तो मास्क पहन लें। ऐसा डॉक्टरों ने सलाह दी है। पापा के प्रति आप सबों का प्यार असीम है। मैं अपने तरफ से आप सबों से यह कहना चाहती हूँ की भारत पहुँचने के बाद पापा से जब भी आप सभी मिलें तो , मिलते वक्त सावधानी बरतें। सभी मिलने के समय मास्क लगाएं और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने में हमारी मदद करे।'

फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में अब्दुल्ला आज़म को 'सुप्रीम' झटका, याचिका ख़ारिज

'अम्बेडकर जिन्दा होते तो उन्हें गोली मार देता..', बाबा साहेब का अपमान करने वाला दलित नेता गिरफ्तार, Video वायरल

सदन के अंदर रिकॉर्डिंग के आरोप में कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल निलंबित, सभापति धनखड़ ने लगाई फटकार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -