पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित कर दिया है, जिसके बाद देशभर के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। पीएम मोदी द्वारा नई संसद में भारतीय संस्कृति और न्याय के प्रतिक राजदंड यानी सेंगोल (Sengol) को स्थापित करने के बाद ट्विटर पर #MyParliamentMyPride टॉप ट्रेंड कर रहा है। लेकिन, संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने वाला विपक्ष अब भी भड़का हुआ है। लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने नए संसद भवन को लेकर ऐसी विवादित तस्वीर पोस्ट कर दी है, जिसपर बवाल मच गया है। RJD द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर राजनेताओं को तो क्या, आम जनता को भी गुस्सा दिला रही है।
ये क्या है? pic.twitter.com/9NF9iSqh4L
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 28, 2023
दरअसल, RJD ने एक ताबूत की तस्वीर के साथ नए संसद भवन की तुलना करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 'ये क्या है?' बता दें कि RJD का यह ट्वीट ऐसे वक़्त में आया है, जब पीएम मोदी ने संसद के नए भवन का उद्घाटन किया है। संसद के नए भवन के उद्घाटन पर सियासत भी जमकर हुई है। कांग्रेस के नेतृत्व में 20 विपक्षी दलों ने संसद के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया था। लालू की पार्टी भी बहिष्कार करने वाली पार्टियों में शामिल है।
वहीं, RJD द्वारा इस तरह लोकतंत्र के मंदिर का अपमान करने पर भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पलटवार करते हुए लिखा है कि 'आज एक ऐतिहासिक पल है और देश गौरवान्वित है। आप नजरबट्टू हैं और कुछ नहीं। छाती पीटते रहिए। 2024 में देश की जनता आपको इसी ताबूत में बंद करके गाड़ देगी और नए लोकतंत्र के मंदिर में आप को आने का मौका भी नहीं देगी। चलिए यह भी तय हुआ कि संसद देश की और ताबूत आपका।'
यही नहीं, आम लोग भी लालू यादव की पार्टी की इस आपत्तिजनक हरकत पर RJD की जमकर क्लास ले रहे हैं। रूपेंद्र सिंह ने लिखा कि, 'भगवान ऐसी नाकारा औलाद किसी को न दे जो अपने बाप लालू का एडवांस मैं ताबूत बनवा के रख लिये हैं। पहला वाला वही है दूसरा फोटो देश की संसद के नये भवन का चित्र है।' तृप्ति गर्ग ने लिखा कि, 'पहला फोटो - तुम्हारे पार्टी का भविष्य, दूसरा फोटो - भारत का भविष्य।' पुनीत कुमार गर्ग ने लिखा कि, 'एक 8 वी फेल इससे गंदा कुछ पोस्ट कर भी नहीं सकता , पर बड़े घोटाले बाज का ताबूत क्यों पोस्ट कर दिया हे , धरम बदल लिया क्या , क्यों जो दूसरी तस्वीर संसद की जो लगाई है वहाँ जाने की औक़ाद है नहीं घोटाले बाज की । देश और धरती पे बोझ।' विनोद सोलंकी ने लिखा कि, '9th फेल चारा चोर की औलादो तेजस्वी यादव से क्या उम्मीद की जा सकती है, मुख्यमत्री ना बन पाने की खीज कहे या संस्कारो की कमी इन जाहिलो में, लोकतंत्र के मंदिर को कौफीन से तुलना करना इनकी मानसिक दिवालिया पन दिखा रहा है।'
तजिंदर सिंह ने लिखा कि, 'माननीय प्रधान मंत्री जी से व्यक्तिगत नफरत और एक खास समुदाय के वोट बटोरने के लिए खुश रखने की विवशता ने आप लोगों को अंधा कर दिया है। जिस शाख पर बैठे हो उसी को काटो मत।' आयुष मिश्रा ने लिखा कि, 'त्रेता व द्वापर में जब जब #धर्म #राज्य_हित का कार्य किया जाता था तब तब उसमें #राक्षस विघ्न डाला करते थे॥ गीता में भगवान ने कहा है कलयुग में राक्षस अधिक सक्रिय रहेंगे । RJD उनमे से एक है ।और ये ताबूत आप का भविष्य है और नया भवन हमारा॥' अशोक मीणा ने लिखा कि, 'माननीय, आपके ट्विट से जनता बिल्कुल भी अचंभित नही है, जितनी अक्ल उतना काम है। हो सकता है एक आपके अब्बू जान का ताबूत हो, क्योंकि सांसद तो आपके पास है नही, तो दूसरा महान देश भारत का संसद भवन है। एक में अकेले अब्बू जान रहेंगे तो दूसरे में महान राष्ट्र के प्रत्येक क्षेत्र के माननीय सदस्य रहेंगे।'
नई संसद को देखकर गदगद हुए शाहरुख़, अक्षय, अनुपम, अपनी आवाज़ में शेयर किया Video, लिखा- जय हिन्द