पहले दुबई को और अब रोम की पुलिस पट्रोलिंग टीम को मिली लैंबॉर्गिनी 'सुपरकार'। इस बात की चर्चा पूरी मीडिया पर हो रही हैं। यह कोई आम कार नहीं, बल्कि 'लैंबॉर्गिनी हुराकन' है, जो पुलिस टीम को सामान्य पट्रोलिंग व आपातकाल में ब्लड व ऑर्गन पहुंचाने के लिए सहायता करेगा। लैंबॉर्गिनी की यह स्पोर्ट्स कार 'गलार्डो' को रिप्लेस कर बाजार में पेश की गई थी। हुराकन की इस कार ने मार्च 2014 में जिनीवा ऑटो शो में एंट्री की थी और साल 2014 के दूसरे क्वॉर्टर में इसने ग्राहकों के बीच पेश किया गया था।
बता दे कि हुराकन LP 610-4 कार 610 हॉर्सपावर और 4 वील ड्राइव के लिए जानी जाती है। इस कार की कीमत एक्स शोरूम 3.45 करोड़ रुपये है। स्पेशल एडिशन की इस हुराकन पोलिजा ब्लूय इटैलिअन पुलिस कार है, जिसके दोनों तरफ इटैलिअन झंडा भी लगाया गया है।
इसके फीचर की बात करे तो इसमें टैबलेट डिवाइस, कंप्यूटर, विडियो कैमरा व अन्य रिकॉर्डिंग डिवाइसेज दिया गया हैं। साथ ही यह सुपरकार पुलिस रेडियो, ऑर्गन सही-सलामत ले जाने के लिए फ्रीजर से भी लैस है। इसके अलावा इसमें सेफ्टी के कई फीचर के साथ पेश किया गया हैं।
अगर आपने खरीद लिया हैं बीएस-3 वाहन तो पछताएंगें जाने यें चार बातें
अब 30 जून तक नही लगेगा ऑनलाइन ट्रेन टिकट सेवा कर
एक ऐसा ऑफिस खुद चलकर आएगा आपके घर