नई दिल्ली: कोरोना के टीके ने 2021 में भारत में 42 लाख से ज्यादा संभावित मौतों को रोकने का काम किया। द लैंसेट इंफेक्शियस डिजीज जर्नल में प्रकाशित एक रिसर्च में यह दावा किया गया है। यह महामारी के दौरान भारत में हुई मौतों की दर के अनुमान पर आधारित है। अध्ययन में पाया गया है कि कोरोना वायरस वैक्सीन से महामारी के दौरान दुनिया भर में 20 मिलियन संभावित मौतें कम हुईं हैं।
रिसर्चर्स ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम के पहले साल में संभावित 31.4 मिलियन मौतों में से 19.8 मिलियन को पूरे विश्व में रोका गया। 185 देशों में हुई मौतों के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है। यह भी अनुमान है कि यदि 2021 के अंत तक हर देश में 40 फीसद आबादी का टीकाकरण हुआ होता, तो 5,99,300 लोगों की जान बचाई जा सकती थी।
इस रिसर्च में 8 दिसंबर, 2020 और 8 दिसंबर, 2021 के बीच रोकी गई मौतों की तादाद का अनुमान लगाया है। जो कि पहले साल को कवर करता है, जिस दौरान वैक्सीन लगानी शुरू हुई थी। अध्ययन के प्रमुख लेखक ओलिवर वाटसन ने कहा है कि, 'भारत के लिए हमारा अनुमान है कि इस अवधि में टीकाकरण की वजह से 42,10,000 मौतों को रोका गया। यह हमारा केंद्रीय अनुमान है, जिसमें अनिश्चितता 36,65,000-43,70,000 के बीच है।'
खाना खाने गया पति, इधर अस्पताल में भर्ती गर्भवती पत्नी हुई गायब, स्टाफ को कोई खबर नहीं
वर्षाजनित बीमारियों के लिए योगी सरकार ने कसी कमर, 1 जुलाई से यूपी में शुरू होगा बड़ा अभियान
RSS दफ्तर को इस्लामी संगठन PFI ने दी थी बम से उड़ाने की धमकी, गिरफ्तार राज मोहम्मद ने खोले राज़