अपने लक्जरी वाहन के लिए जाने जाने वाली कार निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर इंडिया अपनी लेटेस्ट कार लैंड रोवर डिस्कवरी को लांच करने की योजना बना रही है. जिसमे इसके जल्दी ही लांच किये जाने के संकेत मिले है. इसके बारे में सामने आयी जानकारी में बताया गया है कि लैंड रोवर डिस्कवरी को भारत में 28 अक्टूबर को लांच किया जा सकता है.
जगुआर लैंड रोवर इंडिया द्वारा लांच की जाने वाली लैंड रोवर डिस्कवरी की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत कंपनी 71.38 लाख रुपए रख सकती है. लैंड रोवर डिस्कवरी कंपनी की लेटेस्ट ऐल्युमिनियन-इनफ्यूज्ड चेसिस टेक्नॉलजी पर आधारित है. इसके बारे में बताया जा रहा है कि इस कार में नए फ्लेयर्ड व्हील्स, कर्व्ड डिजाइन और बड़े व्हील्स के साथ नए हेडलैम्प्स मौजूद हैं तथा यह कार पिछली कारों की तुलना में हल्की भी होगी.
लैंड रोवर डिस्कवरी के बारे में बताया गया है कि यह 7 सीटर कार हो सकती है. इसमें 3 लीटर पेट्रोल और टर्बो डीजल इंजल मौजूद होगा जिसकी क्षमता क्रमश: 255PS और 355PS होगी. प्रीमियम एसयूवी कैटिगरी में इसकी प्रतिस्पर्धा वोल्वो XC90, आउडी Q7, मर्सेडीज GLE और BMW X5 जैसी कारों से माना जा रहा है.
ऐसे Auto-drivers आपको भी मिलते होंगे, जो करते हैं कुछ ऐसे ही बहाने
अब भारत में ही बनेगी लीथियम बैटरी, सुजुकी करेगी शुरुआत
ये 7 कंपनियां ऑटो एक्सपो 2018 में हिस्सा नहीं लेंगी
शुरु हो गया मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स 2017, प्रथम चरण संपन्न
बीएमडब्ल्यू ने की सबसे बड़ी एसयूवी एक्स 7 का खुलासा