पटना: बिहार के डिप्टी सीएम और चारा घोटाले में सजा काट चुके लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव से शनिवार (25 मार्च) को CBI पूछताछ करने वाली है। यह पूछताछ नई दिल्ली स्थित CBI हेडक्वार्टर में होनी है। इस कारण CBI ने उन्हें नई दिल्ली तलब किया है। पूछताछ का यह सिलसिला सुबह 11 बजे से आरंभ होगा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पूछताछ कितने देर तक चलेगी, मगर इसके शाम तक चलने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि तेजस्वी से पूछताछ में सवालों की लंबी फेहरिस्त होने का अनुमान है।
इस दौरान CBI की जांच टीम उनसे नौकरी के बदले रिश्वत के रूप में जमीन (Land For Job Scam) लेने को लेकर हुए घोटाले को लेकर पूछताछ करेगी। उन्हें इस घोटाले (Land For Job Scam) के संबंध में कितनी जानकारी है। किन लोगों से कितने पैसे लेकर नौकरी दी गई। उनकी भूमिका पूरे मामले में क्या रही है। घोटाले के पैसे उन कंपनियों में भी डाले गये, जिनमें वे डायरेक्टर हैं। अवैध ढंग से पैसे के लेनदेन और जमीन के पूरे हेरफेर से संबंधित तमाम मामलों पर विस्तृत पूछताछ होगी। बता दें कि CBI पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि वे इस दफा तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं करेगी। उनका केवल बयान दर्ज किया जाएगा।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय में पूछताछ में रियायत के लिए अर्जी दी थी। हालांकि, उन्हें राहत नहीं मिली थी। उनके वकील ने गिरफ्तारी की आशंका जाहिर करते हुए पेशी से रियायत देने की मांग की थी, मगर CBI की तरफ से केवल पूछताछ का भरोसा दिया गया। इसके बाद वह 25 मार्च को पेशी के लिए तैयार हुए।
राहुल गांधी को याद आ रही होगी 10 साल पुरानी गलती, यदि न फाड़ते अध्यादेश तो आज बने रहते सांसद
राहुल गांधी के किन बयानों पर मचा है बवाल, जानिए उनमे कितना सच-कितना झूठ ?
'सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक गई राहुल गांधी की सांसदी..', अनुराग ठाकुर ने याद दिलाया केस