रामबन : शहर के डिगडोल में पस्सी गिरने के बाद बुधवार रात को राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। राजमार्ग के बंद होने पर रामबन के आसपास करीब 1500 वाहन फंस गए हैं। वहीं उधमपुर में भी सैकड़ों की संख्या में वाहनों को रोक कर रखा गया है। गुरूवार को दिन भर यात्रियों व वाहन चालकों ने राजमार्ग के खुलने का इंतजार किया, लेकिन राजमार्ग नहीं खुल सका।
आजमगढ़ में प्रस्तावित अखिलेश यादव की चारों सभाएं निरस्त
गर्मी से परेशान रहे यात्री
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन भर यात्री व चालक कड़कती धूप में गर्मी से परेशान रहे। पस्सियां गिरने के कारण हाईवे वीरवार रात करीब आठ बजे तक बंद रहा। बुधवार रात को रामबन के डिगडोल इलाके में अचानक ही पस्सियां गिरने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। राजमार्ग बंद होने के बाद राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
जब प्रियंका के रोड शो में सामने आ गई मेनका गाँधी, चची-भतीजी का चुनावी मिलान
नहीं खुल सका रास्ता
जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे अथारिटी ने रात को ही राजमार्ग को खोलने का काम शुरू कर दिया, लेकिन घंटों मशक्कत करने के बाद भी राजमार्ग नहीं खुल सका। राजमार्ग के बंद होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उधमपुर से भी घाटी की तरफ जाने वाले वाहनों के आगे बढ़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. सुबह फिर से पस्सी हटाने का काम शुरू किया गया, लेकिन शाम तक मशक्कत करने के बाद भी राजमार्ग नहीं खुल सका।
शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर सुनवाई आज, मध्यस्थता पैनल पेश कर सकता है रिपोर्ट