सड़क का ट्रैफिक जैम किसी को पसंद नहीं आता. जरा सी ही देर में लोग गाड़ियों के हॉर्न बजाना शुरू कर देते हैं. लेकिन क्या हो जब आपके आगे ढेर सारे शेर बैठे हो और आपको आगे जाना हो. ऐसे में आप हॉर्न बजाने की भी हिम्मत नहीं करेंगे. ऐसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियों में खाली सड़क पर एक के बाद एक गाड़ियां आती गईं लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई की अपनी गाड़ी का हॉर्न बजा दे. आइये आपको भी बता देते हैं ये वीडियो.
दरअसल यह सब हुआ साउथ अफ्रीका के सबसे बड़े अभ्यारण्य क्रूगर नेशनल पार्क में. यहां की एक सड़क पर शेरों का एक झुंड आराम फरमा रहा था. इतने में ही सामने से एक कार आती है और दूर ही खड़ी हो जाती है. ऐसे में किसी भी हिम्मत नहीं होती कि उन्हें उठा सके और हॉर्न बजा सके. कुछ देर रुकने के बाद धीरे धीरे यह कार आगे बढ़ने की कोशिश करती है इतने में ही जंगल की तरफ से सड़क एक और शेर निकल कर इस कार के ठीक सामने आकर बैठ जाता. ये नज़ारा किसी को भी डरा दें. द जंगल एशिया नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो जैसे जैसे आगे बढ़ता है सड़क पर गाड़ियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जाता है लेकिन कोई भी इन शेरों के आराम में खलल नहीं डालता, सभी दूर खड़े बस जंगल के इस राजा को निहारते रहते हैं.
तूफ़ान से गिरा 215 साल पुराना पेड़, जड़ से निकली हैरान कर देने वाली चीज़
अगर पी लिया इस झील का जल, तो नहीं देख पाओगे आने वाला कल
भारत का सबसे अनोखा गांव, इसका मुखिया खाता भारत में और सोता म्यांमार में...