पुलवामा : बीती रात से जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के हाथों एक आतंकी ढेर हो गया है. आतंकी लश्कर का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को मलंगोपुरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सुचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर अभियान चलाया.
इस इलाके से लगातार फायरिंग की खबर आ रही है. सुरक्षाबलों को शक है कि यहां एक घर में दो आतंकी छिपे है. बता दे कि रविवार को भी जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
इस मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हुए थे. ढेर हुए आतंकियों की पहचान शीर्ष हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर आकिब मौलवी और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ओसामा के रूप में हुई थी. हालांकि इस दौरान एक पुलिसकर्मी मंजूर अहमद शहीद भी हो गए थे.
MP में ISIS की दस्तक, भोपाल ट्रेन धमाके में किया पाइप बम का इस्तेमाल
11 घंटे चला आॅपरेशन, ISI का संदिग्ध आतंकी ढेर
भोपाल पैसेंजर ब्लास्ट से जुड़े आतंकियों के तार
मारे गए आतंकी के बाद घर में दो और संदिग्ध के होने की मिली जानकारी