नईं दिल्ली: श्रीलंका की टीम ने 1 साल बाद गेंदबाज लसिथ मलिंगा को 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया है, श्रीलंका ने लसिथ मलिंगा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में लिया है.
बता दे कि मलिंगा ने अपना आखिरी मैच पिछले साल 25 फरवरी में एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेला था. वही उस मैच के दौरान मलिंगा की घुटने में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वह भारत की मेजबानी में हुए टी-20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाए थे. वही अब श्रीलंका के मौजूदा कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चौटिल हो गए है और अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच नही खेल पाएंगे, साथ ही इनकी जगह अब टीम की कमान उपुल थरंगा संभालेंगे,
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 17 फरवरी को मेलबोर्न खेला जाएगा, दूसरा मैच 19 फरवरी को गिलोंग में और तीसरा मैच 22 फरवरी को एडिलेड में होगा, साथ ही एक अभ्यास मैच भी खेला जाएगा.
200+ रनों के साथ टेस्ट मैच में भारतीय टीम का रिकॉर्ड
भारत Vs बांग्लादेश : कोहली का दोहरा शतक, भारत 600 पार
चार लगातार सीरीज में विराट ने लगाए चार दोहरे शतक