मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने स्किल्ड और सेमी स्किल्ड पदों पर बंपर नौकरियां निकाली है. नोटिफिकेशन के अनुसार, मझगांव डॉक में स्किल्ड और सेमी स्किल्ड पदों पर 1000 से ज्यादा रिक्तियां हैं. एमडीएल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफीशियल पोर्टल mazagondock.in पर जाकर करना है. मझगांव डॉक स्किल्ड और सेमी स्किल्ड भर्ती 2022 के लिए कल 30 सितंबर को आवेदन की आखिरी दिनांक है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर को आरम्भ हुआ था. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक, स्किल्ड और सेमी स्किल्ड पदों पर कुल 1041 वैकेंसी है. इसके तहत इसके तहत मैकेनिक, फिनिशर, कारपेंटर, चिपर ग्राइंडर और ऑपरेटर जैसे पदों पर भर्ती होगी.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 12 सितंबर 2022
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 30 सितंबर 2022
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:-
संबंधित ट्रेड में नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट परीक्षा पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा:-
1 सितंबर 2022 को कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 38 साल होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया:-
– लिखित परीक्षा- 30 अंक
– शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री में अनुभव-20 अंक
-ट्रेड टेस्ट- 50 अंक
वेतनमान:-
स्पेशल ग्रेड- (IDA-IX) -22000-83180 रुपये
स्पेशल ग्रेड- (IDA-VIII) –21,000/-79,380/- रुपये
स्किल्ड ग्रेड II (IDA-VI) – 18000-68120/- रुपये
स्किल्ड ग्रेड I- (IDA-V) – 17,000/-से Rs.64,360/-रुपये
सेमी स्किल्ड ग्रेड III (IDA-IVA) –16,000/- to Rs.60,520/- रुपये
सेमी स्किल्ड ग्रेड-I (IDA-II)- 13,200/- to Rs.49,910/- रुपये
12वीं पास युवाओं के लिए CISF में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन