इस त्यौहारी सीजन में लोगों ने दोपहिया वाहन की जम कर खरीददारी भी की गई. सितंबर माह की सेल्स रिपोर्ट इसी तरफ इशारा भी कर दिया है. अधिक बिक्री होने वाली मोटरसाइकिल में बजाज पल्सर, टीवीएस अपाचे, रॉयल एनफील्ड और होंडा यूनिकॉर्न जैसी बाइक्स ने बाजी मार ली है. आइये आपको बताते किस बाइक की बिक्री अधिक हुई है.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350: ये बाइक इंडिया की ऐसी बाइक है, जिसे हर आयु के लोग पसंद करते हैं. सितंबर महीने में इस बाइक की ब्रिकी में जबरदस्त वृद्धि देखने के लिए मिल रहा है. सितंबर 2022 में कंपनी ने रॉयल एनफील्ड कुल 27,571 यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है.
Yamaha FZ: यामाहा की एफजेड स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में एक मजबूत डायनमिक डिजाइन और शानदार राइडिंग एक्सपीरिएंस के साथ आ रहा है. इस बाइक में एक 149cc के इंजन का उपयोग भी किया जा रहा है. इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ दिया गया है. साथ इसमें चेन फाइनल ड्राइवर फीचर भी दिया जा रहा है, जिससे इस बाइक में बहुत जबर्दस्त प्रदर्शन देखने के लिए मिल रहा है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.14 लाख रुपये हैं.
जानिए कौन सी बाइक है बेस्ट, HNess या Jawa