नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के छह चरणों में 483 सीटों पर संपन्न हो चुके चुनाव के बाद आज सातवें और आखिरी चरण में आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13 लोकसभा सीटों, बंगाल की नौ, बिहार और मध्यप्रदेश की 8-8 सीटों समेत 59 लोकसभा सीटों पर 400 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है।
पूरी रात गुफा में ध्यान करेंगे पीएम मोदी, सुबह बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे
आज यह सभी डालेंगे वोट
जानकारी के अनुसार अंतिम चरण में यूपी के वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गाजीपुर से रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, यूपी भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्रियों में अनुप्रिया पटेल, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, बक्सर से अश्विनी चौबे समेत कई दिग्गज मैदान में हैं। इस चरण में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद खाली हुई गोेवा की पणजी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान है। इसके अलावा तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग है।
राहुल गाँधी के बाद अब माया-अखिलेश से मिलने पहुंचे नायडू, विपक्ष के गठबंधन पर होगी चर्चा
इन्होने किया मताधिकार का प्रयोग
जानकारी के लिए बता दें क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जालंधर के गरही गांव में वोट डाला। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पटना में वोट डाला। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में मतदान किया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मतदान किया। बंगाल में सातवें चरण में भी हिंसा। भाटपाड़ा में गाड़ियां फूंकीं और बम चले।
दिल्ली पुलिस ने किया एक गिरोह का पर्दाफाश, एटीएम क्लोनिंग करके करते थे ठगी
इस देश में अनिवार्य है वोट करना, न करने पर भुगतना पड़ सकता है जुर्माना