लता मंगेशकर के निधन से टूटे सेलेब्स, अक्षय से लेकर विराट कोहली तक ने जताया दुःख

लता मंगेशकर के निधन से टूटे सेलेब्स, अक्षय से लेकर विराट कोहली तक ने जताया दुःख
Share:

बॉलीवुड में संगीत की दुनिया में मशूहर होने वाली लता मंगेशकर अब इस दुनिया में नहीं है। उनका निधन हो गया है। आप सभी को बता दें कि उनके निधन से पूरी दुनिया शोक में है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस लिस्ट में शामिल है। कई बड़े-बड़े सेलेब्स ने दुःख जताया है। इस लिस्ट में पहला नाम फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर का है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- 'मेरे लिए व्यक्तिगत हानि है कि लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं। मैं कई सालों से उनके संपर्क में था। हर 15 दिन में मैं उनके साथ फोन पर बात करता था।

इस साल 1 जनवरी को मैंने उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी थीं। मुझे बहुत दुख हो रहा है।' इसी के साथ अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा है, 'मेरी आवाज ही पहचान है। गर याद रहे और कैसे इस आवाज को कोई भूल सकता है। लता मंगेशकर जी के इस दुनिया से चले जाने से बहुत दुखी हूं मैं उन्हें श्रद्धांजलि और उनके लिए प्रार्थना करता हूं। ओम शांति।' वहीं उनके अलावा विराट कोहली ने भी दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- 'Deeply saddened to hear about the demise of Lata ji। Her melodious songs touched millions of people around the world। Thank you for all the music and the memories। My deepest condolences to the family & the loved ones।'

इसी के साथ एआर रहमान ने भी दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- 'Love, respect and prayers @mangeshkarlata' इसी के साथ जेनेलिया देशमुख ने भी दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- 'R।I।p #LataMangeshkar ji You will always be India’s pride and your voice will always be part of our lives and homes forever and ever…Green heartGreen heartGreen heartEnd of an Era Broken heart' इस तरह और भी कई सेलेब्स ने दुःख जताया है।

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन होने के बाद भी साधारण जीवन जीतीं थी लता मंगेशकर

'तुम सफेद चादर लपेटकर क्यों चली आती हो?’, जब लता मंगेशकर को मारा गया था ताना

लता मंगेशकर के निधन पर शोक में डूबा देश, CM शिवराज बोले- 'लता दीदी का तपस्वी जीवन स्वर।।।'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -