हिंदी सिनेमा में स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर देश ही नहीं विदेशों में भी फेमस हैं और उनके गाने लोगों को रटे हुए हैं. ऐसे में लता ने अपनी आवाज के जादू से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है और आज का दिन लता के लिए खास होता है क्योंकि आज उनका जन्मदिन है. आपको बता दें कि उनका जन्म 28 सितंबर को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक मराठी परिवार में हुआ था. वहीं हाल ही में एक न्यूज चैनल से लता की बहन मीनाताई मंगेशकर ने कई खुलासे किए. जी हाँ, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मीनाताई ने बताया कि ''लता दिनभर क्या क्या करके अपना समय बिताती हैं.''
जब इस इंटरव्यू में मीनाताई मंगेशकर से पूछा गया कि ''90 साल की हो रही लता मंगेशकर अपना दिन कैसे बिताती हैं, क्या वो अब भी रियाज करती हैं? वो खुद ही अपने ट्वीट करती हैं या किसी से करवाती हैं?'' इसके जवाब में उन्होंने बताया, ''दीदी खुद अपने ट्वीट करती हैं, बहुत ही एक्टिव रहती हैं, पूरे दिन गाती हैं पर पहले की तरह तानपुरा लेकर रियाज नहीं करतीं. खुद खाना बनाती हैं और सब बच्चों को खिलाती हैं.'' इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, ''आशा के बच्चे आते हैं तो उनको जो पसंद है वही बनाकर देती हैं. हमको आज भी वैसे ही संभालती हैं हमें कोई तकलीफ हो तो आज भी उनके पास ही जाते हैं. हृदयनाथ को तो अपना बेटा मानती हैं, मां-बाबा गए तो उनकी जगह दीदी ने ले ली. वही मां हैं वही बाबा हैं. हमारे गलत कामों पर भी दीदी को गुस्सा आता है तो खुद के ऊपर निकालती हैं हमारे ऊपर नहीं. हमें कभी नहीं डांटा. मैं, आशा या ऊषा आपस में झगड़ा करते हैं तो वही समझाती हैं.''
इसी के साथ जब मीनाताई से पूछा गया कि आपने शादी के बाद गाना छोड़ दिया था, क्या लताजी ने आपसे नहीं कहा कि आपको गाना गाना चाहिए? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''नहीं, दीदी ने कहा ठीक किया, तुम्हारी शादी हो गई है नहीं गाना चाहती हो मत गाओ और कुछ करो अगर करना है तो मैंने म्यूजिक डॉयरेक्शन शुरू किया. बच्चों के गाने बनाए. रचना और दीपक मेरे बच्चे छोटे थे. उन्होंने ही उन गानो को गाया. जबकि उस समय आशा या दीदी ही बच्चों के गाने गाती थीं पर मुझे लगता था कि बड़ों के गाने में वो भावना नहीं आती.''
एक के बाद एक अभिनेत्री को धोखा देते रहे रणबीर कपूर, इस हसीना पर रुका हुआ है दिल
वरुण धवन के गाने पर जमकर नाचे प्रियंका चोपड़ा के पति, वायरल हो रहा वीडियो