स्वर कोकिला के जन्मदिन पर जरूर सुनिए उनके यह सदाबहार गीत

स्वर कोकिला के जन्मदिन पर जरूर सुनिए उनके यह सदाबहार गीत
Share:

स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर एक बहुत अच्छी गायक हैं और उन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. ऐसे में वह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं और आज भी उनकी आवाज का जादू लोगों के दिलों में कायम है. वहीं 50 से लेकर 90 के दशक तक उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों को अपनी आवाज देकर मशहूर बना दिया, जिनमे 'तुम आ गए हो, नूर आ गया है..', नाम गुम जाएगा चेहरा ये बदल जाएगा...' जैसे बेहतरीन गाने शामिल हैं. इन सभी गानों को अपनी आवाज देने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज 28 सितंबर को जन्मदिन है और आज वह अपना 90वां जन्मदिन मना रहीं हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मीं लता ने 30 से ज्यादा भाषाओं में गाना गाया है और आज उनके जन्मदिन पर आपको जरूर सुनने चाहिए लता जी के ये गीत जो आज भी सदाबहार हैं.

1- ऐ मालिक तेरे बंदे हम, ऐसे हो हमारे करम.


2- अजीब दास्तां है ये, कहां शुरू कहां खत्म.

3- लग जा गले कि फिर ये हंसी रात हो न हो.

4- आज फिर जीने की तमन्ना है, आज फिर मरने का इरादा है.

5- हमने देखी है, उन आंखों की महकती खुश्बू.

6- सजन बिंदिया ले लेगी तेरी निंदिया.

7- तुझ से नाराज नहीं जिंदगी, हैरान हूं मैं.

8- दीदी तेरा देवर दीवाना, हाय राम कुड़ियों को डाले दाना.

9- मेरे ख्वाबों में जो आए, आ के मुझे छेड़ जाए.

10- सैनिकों की याद में गाया गया गाना - ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी.

सोशल मीडिया पर एक्ट‍िव रहती हैं लता मंगेशकर, जानिए कौन करता है उनके ट्वीट

एक के बाद एक अभिनेत्री को धोखा देते रहे रणबीर कपूर, इस हसीना पर रुका हुआ है दिल

एक्टिंग से की थी लता मंगेशकर ने अपने करियर की शुरुआत, झेलना पड़ा था रिजेक्शन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -