दुनियाभर में अपनी आवाज के लिए जानी जाने वाली लता मंगेशकर अब इस दुनिया में नहीं रही। उनका शव उनके घर ले जाया जा चुका है और जल्द ही शव को शिवाजी पार्क में रखा जाने वाला है। आपको बता दें कि मुंबई के शिवाजी पार्क में गायिका लता मंगेशकर के राजकीय अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं। ऐसे में उसके पहले लता मंगेशकर के घर के बहार जबरदस्त भीड़ लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ लता मंगेशकर के पेडर रोड स्थित आवास ‘प्रभुकुंज’ में गीतकार जावेद अख्तर और अभिनेता अनुपम खेर पहुंच चुके हैं। इसी के साथ घर के बहार भीड़ दिखाई दे रही है और उस दौरान के वीडियो वायरल हो रहे हैं। लगातार सेलेब्स का आना-जाना लगा है।
लता मंगेशकर के निधन से दुखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'आज हमारे लिए एक बहुत दुखद खबर आई है। हमारी लता दीदी आज हमें छोड़कर चली गईं हैं, परमात्मा में विलीन हो गईं। आज हम सब दुःखी हैं, पूरा देश दुःखी है। लता जी जैसी आत्माएं मानवता को सदियों में कभी कभार वरदान की तरह आती हैं। भारत की जो पहचान उन्होंने बनाई, भारत के संगीत को जो स्वर दिया, उससे दुनिया को भारत को देखने का एक नया नजरिया मिला है।'
इसी के साथ उन्होंने कहा- 'उनके व्यक्तित्व का विस्तार सिर्फ गानों की संख्या पर सीमित नहीं था। मेरे जैसे अनेकों लोग हैं जो गर्व से कहेंगे कि लता दीदी के साथ उनका निकट संबंध था। कल ही वसंत पंचमी का पर्व था, मां शारदा की हम आराधना कर रहे थे। जिनके कंठ से मां सरस्वती का आशीर्वाद छोटे बड़े हर किसी को मिलता था, लता दी ब्रह्मलोक की यात्रा पर चली गईं।' आगे उन्होंने यह भी कहा- 'मेरे जैसे अनेकों लोग हैं जो गर्व से कहेंगे कि लता दीदी के साथ उनका निकट संबंध था। जीवन के हर क्षेत्र के लोग हमें लता दीदी के प्रति अपना स्नेह जताते हुए हर पल मिलेंगे। इससे पता चलता है कि लता दीदी के व्यक्तित्व की विशालता कितनी बड़ी थी। आज हम सब दुखी हैं, पूरा देश दुखी है। लता जी जैसी आत्माएं मानवता को सदियों में कभी कभार वरदान की तरह मिलती हैं।' फिलहाल लोग लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए बेताब हैं।
लता मंगेशकर के निधन से दुखी नेपाल की राष्ट्रपति, अर्पित की श्रद्धांजलि
Video: जब लता मंगेशकर ने कहा था- 'शायद मैं उसमें से हूं।।।'
फिल्मफेयर अवॉर्ड लेने से लता मंगेशकर ने कर दिया था मना, वजह सुनकर हर भारतीय को होगा गर्व