प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च को शाम 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस को हराने के लिए जनता से 22 मार्च रविवार को 'जनता कर्फ्यू' लगाने की अपील की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील पर अब बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर इसका समर्थन कर दिया हैं.
लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्रभाई मोदी जी ने जनता करफ़्यू की घोषणा की,मैं उसका समर्थन करती हूँ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय उद्धव ठाकरे जी ने जो जनता के हीत में निर्णय लिए है वो सराहनीय हैं.मेरा सभी नागरिकों से निवेदन है कि वो सरकार का साथ दे इस संकट को मात दे.
भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्रभाई मोदी जी ने जनता करफ़्यू की घोषणा की,मैं उसका समर्थन करती हूँ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय उद्धव ठाकरे जी ने जो जनता के हीत में निर्णय लिए है वो सराहनीय हैं.मेरा सभी नागरिकोंसे निवेदन है कि वो सरकार का साथ दे और इस संकट को मात दे.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 20, 2020
लता मंगेशकर के इस ट्वीट पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर भी इस भयानक वायरस की शिकार हो गई हैं. खबरों की मानें तो कनिका इस दौरान कई पार्टीयों में भी शामिल हुई थीं. कनिका कपूर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है. देशभर में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है, इसके साथ ही 5 लोगों की जान भी जा चुकी है.
अपने होमटाउन पहुंची कंगना रनौत, इस तरह बिता रही हैं वक्त
अमिताभ बच्चन ने शेयर की 'सुपरमैन' वाली तस्वीर, लिखा ये कैप्शन
कोरोना के वजह से रणवीर की फिल्म 83 की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन