इंदौर: मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी हो गया है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी में गर्मी और उमस से शनिवार को दिनभर लोग परेशान रहे, इसके बाद शाम को राहत मिली. शाम 5.30 बजे पलासिया व तिलक नगर क्षेत्र में बारिश की बौछारे शुरू हो गई. इसके बाद शाम 6.30 बजे विजय नगर क्षेत्र में गरज-चमक के साथ आधा घंटे तक झमाझम का दौर जारी रहा।
वहीं शनिवार रात 9 बजे बाद शहर में अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई जो बारिश में बदल गई. एयरपोर्ट क्षेत्र में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह 8 बजे तक 11.4 मिमी (करीब आधा इंच) बारिश हुई है, वहीं रीगल व पलासिया क्षेत्र में 23.7 मिमी ( करीब एक इंच) बारिश दर्ज की गई. इंदौर में इस मौसम में अभी तक 112 मिमी (साढ़े चार इंच) बारिश हो गई है. इंदौर में जून में औसतन 153.2 मिमी (छह इंच) बारिश होती है. शनिवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य था. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बता दें की मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्व मप्र से मराठवाड़ा एक द्रोणिका जा रही है. इस वजह से इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश में गरज-चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है. इसके अलावा माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि रविवार काे भी इंदौर-भाेपाल सहित प्रदेश के कई शहराें में गरज- चमक के साथ बारिश हाेने की संभावना जताई जा रही है.
मालवा-निमाड़ में कोरोना का कहर, शाजापुर में मिले चार नए संक्रमित
आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में गैस लीक होने से एक कर्मचारी की मौत, तीन घायल
यहां पर अमोनिया गैस का हुआ रिसाव, जानें मौत का आंकड़ा