पायल में छा रही हैं ये लेटेस्ट डिज़ाइन, आप भी करें ट्राई

पायल में छा रही हैं ये लेटेस्ट डिज़ाइन, आप भी करें ट्राई
Share:

लड़कियों को सजना संवरना बहुत पसंद होता है. ऐसे में बहुत से ऐसी चीज़ें आती है जिससे वो अपने लुक को स्टाइलिश बना लेती हैं. ऐसे ही पायल पहनना भी लड़कियों का शौक होता है. पायल पहनने की परंपरा हमारी प्राचीन सभ्यता से चली आ रही है. तीज-त्योहार के मौके पर पायल पहने बिना तो पांवों का श्रृंगार पूरा हो पाता है और न ही चाल में वह नजाकत आ पाती है. आज की बात करें तो पायल का रूप कही हद तक बदल चुका है. लकड़ियां मॉडर्न हो गई हैं जिसके चलते पायल की डिज़ाइन भी बदल गई हैं.

पायल के लेटेस्ट डिजाइन्स
आज भी शादी के मौके पर लड़की को चांदी की बेहद वजनदार पायल दी जाती है. हिंदुओं में एक खास मान्यता यह भी है कि पायल कभी भी सोने की नहीं बनवाई जाती, क्योंकि हिंदू संस्कृति में सोने को देवताओं का आभूषण कहा जाता है, इसलिए इसे पैरों में पहनना अपशगुन माना जाता है. 

यही कारण है कि पायल ज्यादातर चांदी की ही बनवाई जाती है और चांदी की यह पायल लड़कियों और महिलाओं के पैरों की शोभा बढ़ा देती है.

बदलने लगे डिजाइन
पायल के ट्रैंड में कई तरह के बदलाव समय के साथ आए हैं, चांदी के अलावा प्लास्टिक और वुडन पायल भी लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर है. इन दिनों पांवों की जगह सिर्फ एक ही पैर में पायल पहनने का ट्रैंड भी जोरो पर है.

मौसम के अनुसार चुने रैटन हैंडबैग, दिखेंगे सुंदर

पार्टी में चाहती हैं सेक्सी लुक तो वाणी कपूर जैसा लुक करें कैरी

मौनी रॉय का फैशन ट्रेंड आप पर भी करेगा सूट, ट्राई करें ये गाउन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -