सभी लड़कियों को फैशन के नए-नए रंग ट्राई करना पसंद होता है. अगर आप भी हमेशा फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो डस्टर जैकेट ट्राई करें. डस्टर जैकेट को सभी उम्र की महिलाएं और लड़कियां पहन सकते हैं. आजकल डस्टर जैकेट का ट्रेंड बहुत जोरों पर है. डस्टर जैकेट को आप जींस, मैक्सी ड्रेस, शॉर्ट ड्रेसेस, गाउन के साथ भी पहन सकती हैं. डस्टर जैकेट को आप अपनी रेगुलर आउटफिट या पार्टी वियर दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं. आप मौसम, उम्र और अपनी बॉडी टाइप के अनुसार डस्टर जैकेट का चुनाव कर सकते हैं.
1- आप डस्टर जैकेट को अपनी पसंद के हिसाब से डिफरेंट फैब्रिक, लेंथ या नेक लाइन में सिलेक्ट कर सकती हैं.
2- अगर आपको लेयरिंग का शौक है तो आप डिफरेंट तरीके से डस्टर जैकेट को कैरी कर सकती हैं. आप शॉर्ट ड्रेस, क्रॉप टॉप, हाफ पैंट और मैक्सी ड्रेस के साथ लेयरिंग के लिए डस्टर जैकेट पहन सकती हैं.
3- स्ट्रेट कट, फ्रिल लेयर्स जैसे कई पैटर्न में आपको डस्टर जैकेट आसानी से मिल जाएंगी. ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न का तड़का लगाने के लिए आप अपने लहंगे के साथ भी डस्टर जैकेट कैरी कर सकते हैं.
4- टीनएजर लड़कियां ट्रेंडी लुक पाने के लिए लहंगे के साथ क्रॉप टॉप और ऊपर से डस्टर जैकेट पहन सकती हैं. इसके साथ आपको दुपट्टा लेने की भी जरूरत नहीं है.
करवा चौथ पर ट्राई करें चूड़ियों के यह खूबसूरत डिजाइंस