लैपटॉप कम टैबलट है, न्यू लेटेस्ट HP Pavilion x360 13-u132tu

लैपटॉप कम टैबलट है, न्यू लेटेस्ट HP Pavilion x360 13-u132tu
Share:

HP लैपटॉप ऎसेसरीज का ब्रांड नई लैपटॉप HP Pavilion x360 13-u132tu  जो एक प्रकार का लैपटॉप कम टैबलट ज्यादा है, ये खास करके उन लोगो के लिए बनाया गया है जोकि लैपटॉप से काम करने के बाद अपने टैबलट पर समय बिताना पसंद करते है, तो चलो जानते है ऐसी क्या खास खुबिया है जिससे की यह एक लैपटॉप कम टैबलट ज्यादा है :

HP Pavilion x360 13-u132tu को अचे से समझने के लिए हमे इसके बेस्ट फीचर को समझना होगा, HP Pavilion x360 13-u132tu  में आपको Intel® Core™ i5-7200U प्रोसेसर मिलेगा जो 4 GB  RAM DDR 4  के साथ - साथ 1920 x 1080 px  क्वालिटी का डिस्प्ले रहेगा .   

ग्राफ़िक्स क्वालिटी की अगर बात करे तो Intel® HD Graphics 620 , डिस्प्ले साइज 33.8 cm (13.3) FHD UWVA टच डिस्प्ले  होगा जो आपको एक बेहतर पिक्चर क्वालिटी के साथ साथ टच स्क्रीन का भी मजा देगा.अगर आप बिज़नस  और सोशलमीडिया एक्टिविटी जैसे चैटिंग और स्काइप  करते है तो आपकी ड्यूल स्पीकर और माइक्रोफोन , वेबकेम जैसी फैसिलिटी के साथ आप अपने डिवाइस के साथ एन्जॉय कर सकते है .

स्टोरेज क्षमता की अगर बात करे तो 1 TB  की हार्ड डिस्क , एक्सटर्नल पोर्ट्स में आपको 1 HDMI; 1 headphone/microphone combo; 1 USB 2.0; 2 USB 3.1 होगा, इतने सब फीचर के बाद बात आ जाती है कि बेट्री क्वालिटी क्या रहेगी तो 3-cell, 41 Wh Li-ion वाली बेट्री है जिसके बाद भी लैपटॉप का वजन 1 .66kg का ही है .

HP सीरीज के इस मॉडल

HP Pavilion x360 13-u132tu में आपको टैबलट जैसा अनुभव मिलेगा लाइट वेट और बेहतर ग्राफ़िक्स क्वालिटी और ढेर साडी HP अप्प और फ्री गिफ्टेड सॉफ्टवेयर के साथ आप इसे अपने घर ला सकते है, जानना चाहेगे आपकी राय हमारे इस आर्टिकल के बारे में कम्मेंट करे, ताकि हम हमारे प्रयास और बेहतर कर पाएंगे  और निचे दी गयी टेक्निकल स्टोरी भी जरूर पढ़े,   

Lenovo की इस नोटबुक पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

लांच हुआ सिंगल चार्ज पर 13 घंटों का बैटरी बैकअप देने वाला लैपटॉप + टैबलेट

Apple की मैकबुक के लिए कंपनी बना रही है चिप

 

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -