Vivo Y91 हुआ लॉन्च, पुराने वेरिएंट से होगी इतनी कम कीमत

Vivo Y91 हुआ लॉन्च, पुराने वेरिएंट से होगी इतनी कम कीमत
Share:

अपने Y91 हैंडसेट का 3 जीबी रैम वेरिएंट स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने लॉन्च कर दिया है. इससे पहले फोन को 2 जीबी रैम के साथ पेश किया गया था. रैम के अलावा नए वेरिएंट में सभी स्पेसिफिकेशन्स पहले जैसी ही हैं. आपको बता दें कि Vivo Y91 को इस वर्ष जनवरी में पेश किया गया था. इस फोन को स्टारी ब्लैक और नेब्यूला पर्पल कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 9,990 रुपये तय की है.

Nokia Fan Festival Sale हुई शुरू, मिलेगा 6000 रु तक का बम्पर डिस्काउंट

पुराने वेरिएंट की कीमत की तुलना मे Vivo Y91 के इस वेरिएंट की कीमत को दो बार कम किया गया है. सबसे पहले मार्च में फोन की कीमत को 1,000 रुपये कम किया गया था जिसके बाद यह फोन 9,990 रुपये में उपलब्ध था. वहीं, दूसरी बार फोन की कीमत फिर से 1,000 रुपये कम किया गया है. अब यह फोन 8,990 रुपये में मिलेगा. इस फोन को 10,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. मुंबई के मशहूर रिटेलर महेश टेलीकॉम ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है.

इन नए फीचर को PUBG Mobile Season 7 में जोड़ा गया है.

कंपनी ने 6.22 इंच का हेलो फुलव्यू एचडी+ डिस्प्ले Vivo Y91 मे उपलब्ध कराया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1520 है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88.6 प्रतिशत है. इसमें ड्यूड्रॉप नॉच दी गई है. यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है. साथ ही इसमें पावरवीआर जीई8320 जीपीयू भी मौजूद है. इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है. वहीं, दूसरा सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है. 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसके अलावा f/ 1.8 अपर्चर के साथ दिया गया है.

आज से Samsung सीरीज के इन स्मार्टफोन की फ्लैश सेल

ये स्मार्टफोन्स इस हफ्ते होंगे लॉन्च

आज Honor 20 series होगा लॉन्च, जानिए अन्य स्पेसिफिकेशन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -