नई दिल्ली : रात में कार ड्राइव करना मुश्किल हो जाता है जब कोई सामने से आ रही कार की हेडलाइट की रोशनी सीधे आँखों पे पड़े ऐसा में एक्सीडेंट के होने की संभावना बढ़ जाती है. इसी समस्या को दूर करने के लिए जर्मन कार निर्माता कम्पनी मर्सिडीज ने नई हैडलाइट्स विकसित की हैं. इस नयी तकनिकी के अनुसार आपको सड़क पर लिखी हुए आवश्यक जानकारी साफ-साफ दिखने में मदद करेगी. इस लाइट को डिजिटल लाइट के नाम से लांच किया जायेगा.
मर्सिडीज की यह नई तकनीक साइकिल चालक की पहचान करके ऑटोमैटिकली डिम हो जाएगी जिससे साइकलिस्ट को परेशानी नहीं होगी. आपको बता दे की इस डिजिटल लाइट्स को विक्सित करने में जर्मन की रिसर्च कंपनी फ्राउनहोफर और मेरसेदेज़ के साथ मिलकर बनाया गया है. इन लाइट की सबसे खासियत यह है की ये लाइट्स सामने से आ रही कार के ड्राइवर की आँखों में पड़ने की जगह पर आपको सड़क पर लगे साइन बोर्ड्स, जेब्रा क्रासिंग्स और मार्कों पर पड़ेगी जिससे रात के समय दुर्घटना होने का खतरा कम होगा. इसी के साथ इन हैडलाइट्स में लगे सैंसर्स जरूरत पडऩे पर ब्राइटनैस को कम और ज्यादा करेंगे.
अप्रैल 2017 तक मर्सेड़ीज़ लांच करेगी अपनी सबसे खास कार ई-क्लास