KTM 390 एडवेंचर बाइक भारतीय बाजार में जल्द होने वाली है लॉन्च

KTM 390 एडवेंचर बाइक भारतीय बाजार में जल्द होने वाली है लॉन्च
Share:

भारत के लोगो में किस बाइक का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है वह  KTM 390 एडवेंचर 2019 EICMA मोटर शो में लांच कर दी जा चुकी है। इसकी पेशकश के बाद अब यह माना जा रहा है कंपनी इसे बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। 390 एडवेंचर में काफी हद तक स्टाइलिंग और फीचर्स KTM 790 एडवेंचर से मिलते जुलते हैं। यदि बात की जाये डिजाइन की तो इसमें LED हेडलैंप और बड़ा फ्यूल टैंक दिया जा सकता है। 790 की तरह ही 390 एडवेंचर का डिजाइन काफी समान लग सकता है।

EICMA 2019 में कंपनी ने जो मोटरसाइकिल पेश की है उसमें एलॉय व्हील्स के साथ डुअल-पर्पज टायर्स भी दिए गए हैं। इस मॉडल में आवश्यक सुरक्षात्मक बिट्स नकल गार्ड्स, इंजन के लिए बैश प्लेट और रियर में ग्रैब रेल्स भी दिए गए हैं। KTM 390 एडवेंचर को 390 ड्यूक के बेस पर ही बनाया जा सकता है और इसके स्पिल्ट ट्रेलिस फ्रेम दिया जायेगा, जिससे इसमें एक टूअरर राइड के साथ हल्के ऑफ-रोडिंग क्षमताएं मिल सकती है। सीट हाईट इसकी 858 mm है, जो कि भारतीय राइडर्स के हिसाब से बहुत ऊंची है। फिलहाल, सीट काफी आरामदायक हो सकती है और साथ ही पिलियन सीट चौड़ी दिखती है।

KTM 390 एडवेंचर में 373 cc सिंगल-सिलेंडर मोटर दी गई होती है, जो 9000 rpm पर 43 bhp की पावर और 7000 rpm पर 37 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। मतलब 390 ADV ड्यूक के मुकाबले ज्याद टूअरर वर्जन है और पूरी तरह विकसित एडवेंचर मॉडल मिल सकता है। यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच के साथ ही आती है और इसमें TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जा सकता है। कंपनी इस बाइक की कीमत 3 से 3.2 लाख रुपये रख सकती है।

हीरो मोटोकॉर्प साल के अंत तक पेश कर्जा ये दो नयी बाइक्स, EICMA मोटर शो में होगी पेश

बाजार में आए 3 नए स्कूटर, पावर से लेकर दिखने तक है बहुत दमदार

उर्वर्शी रौतेला ने कोई ऐसी - वैसी नहीं ये ख़ास क्रूजर बाइक की गिफ्ट, जाने

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -