सेल्स रिपोर्ट Bajaj Auto ने मई 2019 मे जारी कर दी है. कंपनी ने मई 2019 में अपनी कुल 3,65,068 मोटरसाइकिल्स की बिक्री की है. इसकी तुलना अगर मई 2018 से की जाए, तो इस महीने कंपनी के कुल 3,42,195 मोटरसाइकिल्स की बिक्री हुई थी. मई 2018 के मुकाबले Bajaj Auto की बिक्री में 7 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं, निर्यात की बात करें तो Bajaj Auto ने मई 2019 में 159,347 मोटरसाइकिल्स का निर्यात किया है. वहीं, मई 2018 में कंपनी ने 150,052 यूनिट्स का निर्यात किया था. कंपनी के निर्यात में मई 2018 के मुकाबले मई 2019 में 6 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
सड़क पर गाड़ी छोड़ने पर भरना पड़ेगा कमर तोड़ जुर्माना
इसके अलावा अगर घरेलू बाजार में बिक्री की बात करें तो Bajaj Auto ने मई 2019 में अपनी कुल 205,721 बाइक्स की बिक्री की है. इसकी तुलना अगर मई 2018 से की जाए, तो कंपनी ने 192,543 मोटरसाइकिल्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी. इस दौरान कंपनी की बिक्री में 7 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.
Honda Africa Twin पावरफुल इंजन के साथ इस समय होगी लॉन्च
प्राप्त जानकारी के अनुसार तो अपनी कुल 54,167 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री Bajaj Auto ने मई 2019 में की है. वहीं, मई 2018 में कंपनी ने 64,449 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री की थी. इस दौरान कंपनी की बिक्री में 16 फीसद की गिरावट आई है. घरेलू बाजार में कंपनी ने मई 2019 में 30,103 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री की है. जबकि, मई 2018 में कंपनी ने 32,082 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री की थी. इस दौरान कंपनी की बिक्री में 6 फीसद की गिरावट आई है. कॉमर्शियल वाहनों के निर्यात में कंपनी को 26 फीसद की गिरावट देखने को मिली है. मई 2019 में कंपनी के 24,068 कॉमर्शियल वाहनों का निर्यात हुआ है. जबकि, मई 2018 में कंपनी के 32,367 कॉमर्शियल वाहनों का निर्यात हुआ था. टू-व्हीलर और कॉमर्शियल व्हीकल को जोड़ दिया जाए, तो कंपनी ने 235,824 यूनिट्स की मई 2019 में बिक्री की है जबकि, 224,625 यूनिट्स की मई 2018 में बिक्री हुई थी. इस दौरान कंपनी की बिक्री में 5 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जो कंपनी की सेल्स के लिहाज से अच्छी खबर है.
TVS की सेल्स में आई गिरावट, जानिए कितने वाहन की हुई ब्रिकी
ये है Ducati Edition वाला जबरदस्त स्कूटर
TVS Apache RTR 160 4V से 2019 Suzuki Gixxer SF कितनी है अलग, जानिये तुलना