KTM RC 125 ABS से 2019 Suzuki Gixxer SF कितनी है अलग, जानिए तुलना

KTM RC 125 ABS से 2019 Suzuki Gixxer SF कितनी है अलग, जानिए तुलना
Share:

भारत में KTM RC 125 ABS लॉन्च हो गई है. KTM RC 125 ABS की बुकिंग शुरू हो चुकी है. वहीं, इसकी डिलिवरी इस महीने की अंत कर शुरू हो जाएगी. इसकी डिजाइन MotoGP मशीन KTM RC16 से प्रेरित है. RC 125 एक फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला 2019 Suzuki Gixxer SF से है, दो हाल ही में लॉन्च हुई है. Suzuki Motorcycle India ने अपनी 2019 Gixxer SF में कई नए फीचर्स को शामिल किया है. कंपनी ने इसमें कॉस्मैटिक बदलाव भी किए हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

यूजर के लिए Bajaj Pulsar 180F और KTM RC 125 ABS में से कौन सी बाइक है बेहतर ?

कंपनी ने पावर के लिए KTM RC 125 ABS में  124.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है. इसका इंजन 14.5 PS की मैक्सिमम पावर और 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।KTM RC 125 ABS के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है. वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक के साथ 10 स्टेप्स अडजस्टर स्लॉट्स दिया गया है. नई KTM RC 125 ABS की लंबाई 1,977 मिलीमीटर है. इसकी सीट की ऊंचाई 835 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 157 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1,341 मिलीमीटर है। इसका भार 154.2 किलोग्राम है. KTM RC 125 ABS की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये रखी है.

eBikeGo ने इलेक्ट्रीक बाइक बनाने के लिए इस कंपनी से किया समझौता

इसके अलावा बात करें 2019 Suzuki Gixxer SF की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 109,870 रुपये है. KTM RC 125 ABS के फ्रंट में 300 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिया गया है. सुरक्षा के लिए इसमें Bosch का सिंगल चैनल ABS दिया गया है.2019 Suzuki Gixxer SF में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है. इसमें सुरक्षा के लिए सिंगल-चैनल ABS दिया गया है. डायमेंशन2019 Suzuki Gixxer SF की लंबाई 2025 मिलीमीटर, चौड़ाई 715 मिलीमीटर और ऊंचाई 1035 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1340 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है. इसके अलावा इसके सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है. 2019 Suzuki Gixxer SF के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डैम्प्ड टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिए गए हैं. वहीं, स्विंग ऑर्म टाइप मोनो सस्पेंशन इसके रियर में उपलब्ध कराए गए है.

पिछले सप्ताह इन बाइक्स ने बटौरी सबसे ज्यादा सुर्खियां

इस 'वाइपर' वाले हेलमेट से, बारिश में टू-व्हीलर चलाने में नहीं होगी दिक्कत

Jawa बाइक्स लवर्स इस महीने से खरीद पाएंगे डुअल चैनल एबीएस मोटरसाइकिल

 

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -