भारत की पावरफुल बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने जुलाई 2019 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. कंपनी ने जुलाई 2019 में अपनी कुल 47,232 बाइक्स की बिक्री की है. इसकी तुलना अगर जुलाई 2018 से की जाए, तो इस महीने कंपनी के कुल 67,001 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस दौरान Royal Enfield की बिक्री में 27 फीसद की गिरावट आई है. मई 2016 के बाद यह पहली बार है जब कंपनी की 50000 यूनिट्स से कम बिक्री हुई है. मई 2016 में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी कुल 47,232 यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं, अगर एक्सपोर्ट को भी जोड़ दें तो मई 2016 में कंपनी की 48,604 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
Ather ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के दाम किए कम, ये है कारण
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2019 में कंपनी ने 5,003 यूनिट्स का निर्यात किया है.जुलाई 2018 के मुकाबले Royal Enfield की भारत से बाहर बिक्री में 143 फीसद की बढ़त आई है. जुलाई 2018 में कंपनी ने 2,062 यूनिट्स का निर्यात किया था.अप्रैल से जुलाई 2019 के बीच Royal Enfield की बिक्री में 19 फीसद की गिरावट आई है. वहीं, अगर भारतीय बाजार की बात करें तो अप्रैल से जुलाई 2019 के बीच Royal Enfield की बिक्री में 22 फीसद की गिरावट आई है.
भारत में Mahindra Mojo ABS हुई पेश, ये है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Royal Enfield ने जून 2019 में अपनी कुल 58,339 बाइक्स की बिक्री की थी. इसकी तुलना अगर जून 2018 से की जाए, तो इस महीने कंपनी के कुल 74,477 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस दौरान Royal Enfield की बिक्री में 22 फीसद की गिरावट दर्ज की गई.अगर घरेलू बाजार में बिक्री की बात करें, तो Royal Enfield ने जून 2019 में अपनी कुल 55,082 बाइक्स की बिक्री थी. इसकी तुलना अगर जून 2018 से की जाए, तो कंपनी ने 72,588 मोटरसाइकिल्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी. इस दौरान कंपनी की बिक्री में 54 फीसद की भारी गिरावट दर्ज की गई है.
देश का दोपहिया वाहन उद्योग भी मंदी के गिरफ्त में
हर महीने मात्र 947 रुपये दिजिए, हीरो की इस स्टाइलिश बाइक कों खरीदने के लिए जल्दी कीजिए
Honda बाइक्स और स्कूटर्स की खराबी फ्री में करेगी ठीक, जानिए कारण