Yamaha motor ने BS-6 कम्प्लाइंट वाली Yamaha FZ-FI को भारत में पेश कर दिया है। BS-4 कम्प्लाइंट वाली Yamaha FZ-FI के मुकाबले यह 2520 रुपये महंगी है। भारतीय बाजार में इसका कड़ी टक्कर TVS Apache RTR 160 से है, जो कंपनी की सबसे पसंदीदा बाइक्स में से एक है। हम आपको इन दोनों ही बाइक्स के सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ये दोनों ही बाइक्स 1 लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं, जिनमें आपको डीसेंट इंजन के साथ स्टाइलिश लुक मिल सकता है।
इन बाइक्स के सभी फीचर्स पर एक नजर,
परफॉर्मेंस - TVS Apache RTR 160 में 159.7सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया जायेगा। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 15.8hp का मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा।
Yamaha FZ-FI में पावर के लिए 149 सीसी का एयरकूल्ड 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, SOHC इंजन दिया जायेगा। इसका इंजन 7250 आरपीएम पर 12.4 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 13.6 NM का पीक टॉर्क पैदा करता है।
ब्रेकिंग फीचर्स - TVS Apache RTR 160 के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया जायेगा|
Yamaha FZ-FI के फ्रंट में 282 मिलीमीटर और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS फीचर दिया जायेगा|
सस्पेंशन - TVS Apache RTR 160 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन शॉक्स दिया जायेगा।
Yamaha FZ-FI के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 7-स्टेप अडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया जायेगा।
डायमेंशन - TVS Apache RTR 160 की लंबाई 1105 मिलीमीटर, चौड़ाई 730 मिलीमीटर और ऊंचाई 2085 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस करीब 1300 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है।
Yamaha FZ-FI की लंबाई 1990 मिलीमीटर, चौड़ाई 780 मिलीमीटर और लंबाई 1080 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1330 मिलीमीटर है। बल्कि , इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है।
कीमत - Apache RTR 160 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 79,718 रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 89,902 रुपये तक जाती है। BS-6 इंजन वाली Yamaha FZ-FI की एक्स-शोरूम कीमत 99,200 रुपये है।
Yamaha FZ-FI से Bajaj Pulsar 150 कितनी है पॉवरफुल, जानिए तुलना
Okinawa ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान
Hero MotoCorp पेश कर रही है देश की सबसे पहली bs6 इंजन वाली बाइक