Garmin ने लॉन्च की धमाकेदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच, जानें क्या है प्राइस

Garmin ने लॉन्च की धमाकेदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच, जानें क्या है प्राइस
Share:

Garmin ने अपने लेटेस्ट Vivomove स्मार्टवॉचेज भारत में लॉन्च कर दी है. यह हिडेन डिस्प्ले, हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर समेत नोटिफिकेशन्स और रिमाइंडर जैसे फीचर्स के साथ आती है. इस सीरीज के तहत Vivomove 3, Vivomove 3S, Vivomove Style और Vivomove Luxe लॉन्च की गई हैं. इसकी कीमत 24,490 रुपये से लेकर 49,490 रुपये तक है. यह सभी मुख्य ऑफलाइन लाइफस्टाइप स्टोर्स समेत Amazon, Paytm Mall और Garmin के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है.

Vivomove स्मार्टवॉचेज की डिटेल्स: इस सीरीज के तहत कई फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 24x7 हेल्थ मॉनिटरिंग, बॉडी एनर्जी लेवल को मॉनिटर करना, 20 बिल्ट-इन इनडोर और आउटडोर मॉनिटरिंग फीचर, स्पोर्ट ऐप्स, जीपीएस और हार्टरेट मॉनिटर शामिल हैं. हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रैक स्ट्रैस, रेसपीरेशन, मेन्सट्रअल साइकल्स, हाइड्रेशन समेत कई चीजें शामिल हैं. इसे वॉच को Garmin Connect ऐप से कनेक्ट किया जा सकेगा. यहां आप सभी आंकड़े देख पाएंगे.

Vivomove 3 (44m) और 3S (39mm) के फीचर्स की बात करें तो इसमे स्टेनलेस स्टील बेजल, कलरफुल सिलिकॉन बैंड्स और हिडेन टचस्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है. इसकी बैटरी लाइफ 5 दिन तक की है. साथ ही इसमे ट्रेडिशनल डायल भी उपलब्ध कराया गया है. यानी इसमें दो मोड शामिल है. पहला स्मार्टवॉट मोड जिसकी बैटरी लाइफ 5 दिन तक की है. वहीं, दूसरा ट्रेडिशनल मोड जो अतिरिक्त एक हफ्ते काम कर सकती है. इनकी कीमत 24,490 रुपये हैं.

Vivomove Style (42m) की बात करें तो एल्यूमिनियन हाउसिंग समेत नायलॉन या सिलिकॉन बैंड्स के साथ आता है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास कवर और ड्यूल एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है. सिलिकॉन बैंड वाली वॉच की कीमत 29,490 रुपये और नायलॉन बैंड की कीमत 34,490 रुपये है. हम आपको बता दें कि Vivomove Luxe (42mm) की बात करें तो इसे स्टेनलेस स्टील बेजल और स्टेनलेस स्टील केसिंग के साथ आती है. इसमें ड्यूल एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसके डिस्प्ले को हाथ से कंट्रोल किया जा सकता है. यह सैफायर ग्लास लेंस के साथ आता है. इसके लैदर बैंड की कीमत 44,990 रुपये है. वहीं, मिलानीज बैंड की कीमत 49,490 रुपये है.

‘एग्रोस्टार’ का ‘एग्री-डॉक्टर’ सुलझाएगा आपकी फसलों की समस्या

गूगल का कम्यूट ऑप्शनः ऑटो रिक्शा से मेट्रो तक की मिलेगी पूरी जानकारी

4.6 लाख भारतीयों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड को खतरा, बैंक खाते में लग सकती है सेंध

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -