स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ यह स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें क्या है इसकी कीमत

स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ यह स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें क्या है इसकी कीमत
Share:

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Axon 10s Pro अपनी घरेलू मार्केट में लॉन्च कर चुकी है. वहीं यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है. इसमें ड्यूल-मोड 5G सपोर्ट, 4000 एमएएच बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. चीन में इसकी कीमत क्या होगी कंपनी ने इसके बारे में भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. ZTE Axon 10s Pro कई खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है.

ZTE Axon 10s Pro के फीचर्स: आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है. इसमें 6.47 इंच का कर्व्ड एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92 फीसद है. फोन में छोटी वॉटरड्रॉप दी गई है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ आता है. वहीं, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज भी दी गई है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है. ऐसे में इसकी इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकेगा. 

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है. वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है. तीसरा 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर है. फोन में 20 मेगापिक्लस का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. फोन में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेशियल रिकग्निशन फीचर भी उपलब्ध कराया गया है. फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो Quick Charge 4.0 को सपोर्ट करता है. इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5, 5G, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस दिया गया है. साथ ही अल्ट्रा-लाइनर ड्यूल स्पीकर भी दिया गया है.

‘एग्रोस्टार’ का ‘एग्री-डॉक्टर’ सुलझाएगा आपकी फसलों की समस्या

गूगल का कम्यूट ऑप्शनः ऑटो रिक्शा से मेट्रो तक की मिलेगी पूरी जानकारी

4.6 लाख भारतीयों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड को खतरा, बैंक खाते में लग सकती है सेंध

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -