Hero ने पेश की इन दो स्कूटर्स की अतिरिक्त रेंज, ये है कीमत

Hero ने पेश की इन दो स्कूटर्स की अतिरिक्त रेंज, ये है कीमत
Share:

भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी Hero Electric ने अपने नए ई-स्कूटर्स Optima ER और Nyx ER की अतिरिक्त रेंज लॉन्च की है. कंपनी कंपनी ने इनकी हैवी ड्यूटी और हाई स्पीड ई-स्कूटर्स की रेंज उतारी है. Optima ER की कीमत 68,721 रुपये और Nyx ER की कीमत 69,754 रुपये (पैन इंडिया) है. आइए जानते है पूरी जानकारी​ विस्तार से 

अभी खरीदे अपनी पंसदीदा चमचमाती Royal Enfield Bullet, कीमत चुकानी पड़ेगी आधी

अपने बयान में हीरो इलेक्ट्रिक इंडिया के सीईओ, सोहिंदर गिल ने इस अवसर पर कहा, "हम अपने सभी ग्राहकों को सर्वक्षेष्ठ हीरो इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स की पेशकश करना चाहते हैं. एक प्रतिक्रिया जो हमें लगातार मिली है, वह ई-स्कूटर से जुड़ी रेंज चिंता थी और Nyx ER और Optima ER के साथ हम उस मुद्दे को संबोधित कर रहे हैं और एक ऐसे पैकेज की पेशकश कर रहे हैं जो परफॉर्मेंस और यूसेबिलिटी से भरपूर हो. मुझे विश्वास है कि ग्राहक FAME II बेनिफिट्स के साथ इन मॉडल्स की सराहना करेंगे जिन्होंने हमारी रेंज को और भी अधिक किफायती बना दिया है."

टेक्नोलॉजी के दौर में हेलमेट हो रहे हाईटेक, कंपनीयां जोड़ रही कई खास​ फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी ने अपने परिचालन में विविधता लाने और देश में अपने नए कंज्यूमर टचप्वाइंट की योजना के लिए दक्षिण बारत में अपने विस्तार की योजना के तहत बेंगलुरू में अपने नए कॉर्पोरेट ऑफिस के उद्घाटन की घोषणा की है. Hero इलेक्ट्रिक की योजना है कि वह 2020 तक 1000 टचप्वाइंट्स कर देगी, जो कि मौजूदा समय में 650 ही है. इसके अलावा कंपनी की व्यापक निवेश योजना है कि वह अगले तीन वर्षों में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाकर सालाना 5 लाख यूनिट्स करेगी.

इस कारण छाई है वाहन उद्योग में सुस्ती

Bajaj की इस लेटेस्ट बाइक से प्राकृतिक को मिलेगी प्रदुषण से राहत, जानिये अन्य खासियत

Royal Enfield की ये मोटसाइकिल अगले महीने हो जाएंगी महंगी, जानिए बढ़ें दा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -