नई दिल्लीः दुनिया के दो दिग्गज टेनिस खिलाड़ीयों की टीम ने लेवर कप में लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। रोजर फेडरर और राफेल नडाल की टीम यूरोप ने शानदार प्रदर्शऩ करते हुए टीम वर्ल्ड पर जीत दर्ज की। एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने मिलोस राओनिक को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त देकर टीम यूरोप को जीत दिलाई। ज्वेरेव ने राओनिक को 6-4, 3-6, 10-4 से शिकस्त दिया।. इस जीत के साथ ही तीन दिन तक चले इवेंट में टीम यूरोप ने टीम वर्ल्ड पर 13-11 से जीत हासिल की।
इससे पहले इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में टीम यूरोप ने टीम वर्ल्ड पर 15-9, दूसरे सीजन में 13-8 से जीत हासिल की थी। टीम वर्ल्ड बढ़त बनाने की कोशिश कर रही थी. टीम वर्ल्ड के पास राफेल नडाल के चोटिल होने से टूर्नामेंट से बाहर होने का फायदा उठाने का मौका था. लेकिन टीम इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रही। नडाल के चोट के चलते बाहर होने के बाद उनकी जगह डोमिनिक थीम यूरोप टीम की तरफ से उतरे. नडाल के हाथ में सूजन आई थी, जिसके चलते उन्हें मजबूरन टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. इससे पहले नडाल और सिटपिसास की जोड़ी को निक किरियोस और जैक सोक की जोड़ी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा।
स्पेनिश लीग: बार्सिलोना को बड़ा झटका, अगले कुछ मुकाबलों के लिए बाहर हुए स्टार खिलाड़ी मेसी
World Wrestling Championship: इस खिलाड़ी ने भारत को दिलाया पांचवां मेडल
भारत में अगले माह पहली दफा होगा एनबीए मैच, ट्रंप कर सकते हैं शिरकत