ऑफिस जाने के लिए अक्सर हमे ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है. उसके लिए या तो सरकारी गाड़ियों में धक्के खाते हैं या फिर खुद का वाहन हमे ले जाना होता है. कुछ कंपनी अपने कर्मचरियों को वहां की सुविधा देती है ये तो आपको पता ही होगा और देखा भी होगा. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कोई कंपनी अपने एम्प्लोयी के लिए एयरोप्लेन की सुविधा दे? आप भी यकीन नहीं करेंगे इस पर लेकिन यही सच है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
ह्यूस्टन स्थित लॉ फर्म पैटरसन और शेरिडन ने सैन फ्रांसिस्को में कंपनी ने अपने कर्मचारियों को प्लेन की सुविधा दे रखी है जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है. जी हाँ, इस लॉ फर्म ने अपने वकीलों को बाहर जाने के लिए प्लेन रखे हैं ताकि उन्हें आने जाने में सुविधा रहे. कंपनी के वकील अपने ग्राहक से मिलने जा पाएं इसलिए ये सुविधा शुरू की है.
आपको बता दें, इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 3 मिलियन डॉलर खर्च करके निजी प्लेन खरीदा है. कंपनी से इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि फील्ड पर अपने कर्मचारियों को हायर करना इससे भी महंगा था इसलिए अब वकील निजी प्लेन से जा सकते हैं जिससे कंपनी का काफी पैसा भी बच रहा है. इससे वहां के लोग खुश भी हैं और उनकी प्रतिष्ठा भी बढ़ रही है. वाकई कर्मचारियों के लिए ये करना बहुत बड़ी बात है जिससे बॉस और एम्प्लोयी सभी खुश हैं और सभी का समय और पैसा भी बच रहा है.
रेलवे ने निकाला ऐसा टिकट कि 5 साल तक चला केस, आया ये फैसला
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : आखिर क्यों 21 जून को ही मनाया जाता है योग दिवस ?