नई दिल्ली: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर किए गए एयर फ़ोर्स की स्ट्राइक पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा उठाए जा रहे सवाल और सबूत मांगने को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने करारा जवाब दिया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि दिग्विजय सिंह, कपिल सिब्बल और पी. चिदंबरम में जिस तरह से हमारी सेना का मनोबल तोड़ने की होड़ लगी हुई है, उसका लाभ पाकिस्तान उठा रहा है.
भाजपा के हाथ से फिसल रहे आदिवासी वोटर, क्या पीएम मोदी के धार दौरे से बदलेगा माहौल ?
रविशंकर ने कहा है कि ये नेता इस होड़ में लगे हैं कि सेना का अधिक मनोबल कौन तोड़ेगा. रविशंकर प्रसाद का कहना है कि कांग्रेस के नेताओं के बयानों से देशवासियों को बेहद पीड़ा पहुंची है. यह कौन सी कांग्रेस है, जिस कांग्रेस ने 1971 की जंग लड़ी थी. 1965 में निर्णायक लड़ाई लड़ी थी. वही कांग्रेस है क्या. रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पुलवामा के आतंकी हमला को दुर्घटना बताया है.
पाकिस्तान का दावा, हमारी सीमा में घुस आई थी भारतीय पनडुब्बी, पाक नेवी ने खदेड़ा
रविशंकर ने कहा है कि दिग्विजय ने शहादत के साथ बेहद क्रूर मजाक किया गया है. इतने बड़े आतंकी हमले को एक दुर्घटना करार देना शहादत पर सवाल उठाने जैसा है. उन्होंने कहा है कि दिग्विजय सिंह से और क्या आशा कर सकते हैं. दिग्विजय सिंह, जाकिर नाईक को मानवता की प्रतिभूति बताते हैं. ओसामा जी कहते हैं और हाफिज सईद को साहब कहकर सम्बोधित करते हैं, तो इनसे और क्या आशा कर सकती है देश की जनता.
खबरें और भी:-
राहुल गाँधी ने बुलाई दिग्गज नेताओं की बैठक, आप के साथ गठबंधन पर चर्चा संभव
ये नई नीति वाला भारत है, आतंकियों से घर में घुसकर बदला लेगा- पीएम मोदी
भाजपा-अकाली दल के गठबंधन को बड़ा झटका, शेर सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ