दुनिया में सभी को पैसा चाहिए क्योंकि पैसे के बिना कुछ संभव नहीं है. ऐसे में आज हम आपको माता लक्ष्मी के कुछ मंत्र बताने जा रहे हैं जो राशि के अनुसार हैं. अगर आप इन मन्त्रों का जाप करते हैं तो आपके सभी काम बन जाएंगे और आपके घर में खूब धन आएगा. आइए जानते हैं उन मन्त्रों को जो राशि के अनुसार हैं.
लक्ष्मी मंत्र मेष राशि के लिए - मेष राशि वाले व्यक्ति को मां लक्ष्मी के ‘श्रीं’ मंत्र के जाप को 11008 बार अवश्य ही करना चाहिए. और ‘श्री’ शब्द का जाप करने से माँ लक्ष्मी देवी अवश्य ही प्रसन्न होंगी.
लक्ष्मी मंत्र वृषभ राशि के लिए - इस राशि के व्यक्तियों के लिए लक्ष्मी मंत्र “ॐ सर्वबाधा विर्निमुक्तो धनधान्यसुतान्वित:. मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय:”.. आप इस मंत्र का प्रतिदिन कम से कम 2 माला का जाप अवश्य ही करें.
लक्ष्मी मंत्र मिथुन राशि के लिए - मिथुन राशि के लिए लक्ष्मी मंत्र- “ॐ श्रीं श्रीये नम:” आप इस मंत्र का प्रतिदिन 2 माला का जाप करें.
लक्ष्मी मंत्र कर्क राशि के लिए - कर्क राशि के जातक के लिए लक्ष्मी मंत्र- “ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ''आप इस मंत्र का जाप प्रतिदिन 2 माला करें .
लक्ष्मी मंत्र सिंह राशि के लिए - सिंह राशि के लिए लक्ष्मी मंत्र– “ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नम:” इस मंत्र का प्रतिदिन 2 माला जाप करें.
लक्ष्मी मंत्र कन्या राशि के लिए - “ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्मी नम:” आप इस मंत्र का प्रतिदिन सुबह कम से कम 2 माला जाप करें .
लक्ष्मी मंत्र तुला राशि के लिए - “ॐ श्रीं श्रीय नम:” तुला राशि के व्यक्ति माँ लक्ष्मी मंत्र का जाप प्रतिदिन 3 माला करें.
लक्ष्मी मंत्र वृश्चिक राशि के लिए - “ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नम:” लक्ष्मी मंत्र का जाप प्रतिदिन 4 माला अवश्य ही करें.
लक्ष्मी मंत्र धनु राशि के लिए - “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नम:” आप इस मंत्र का जाप 2 माला करें तथा इसके बाद रोजाना 3 माला का जप करें.
लक्ष्मी मंत्र मकर राशि के लिए- “ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सौं ॐ ह्रीं क ए ई ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं सकल ह्रीं सौं ऐं क्लीं ह्रीं श्री ॐ”॥ आप मंत्र का जाप प्रतिदिन कम से कम 2 माला करें.
लक्ष्मी मंत्र कुम्भ राशि के लिए- “ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा”. आप इस मंत्र का जा प्रतिदिन 3 माला अवश्य ही करें.
लक्ष्मी मंत्र मीन राशि के लिए - “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नम:”..
आप इस मंत्र का जाप नित्य 3 माला करेंगे तो अवश्य ही फल की प्राप्ति होगी.
आज इस राशि को रखना होगा फालतू खर्च पर नियंत्रण वरना डूबेगा सबकुछ
कंघी करते हुए अगर आपके हाथ से छूट जाए कंघा तो समझ जाइए यह संकेत...