भारत की केंद्र सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषण की है. जिस वजह से बाजारों की रौनक कम हो गई है. वही, कर्फ्यू के दौरान गरीबों व मानसिक बीमारों को भोजन बांटने वाले टीआई का वीडियो वायरल हो गया है. उसे देखकर बिहार सचिवालय से एक अफसर का फोन आया और उसने अपने भाई को खोजने की गुहार लगाई है. मामला पंढरीनाथ टीआई कमलेश शर्मा के वीडियो का है. टीआई ने तीन दिन पहले गुरुद्वारा, मच्छी बाजार से लेकर जवाहर मार्ग तक अपने क्षेत्र की सड़कों पर रहने वाले लोगों को भोजन बांटा था. टीआई ने पहले उन लोगों के सैनिटाइजर से हाथ धुलाए, फिर उन्हें भोजन दिया.
चमत्कार: मात्र 10 दिन में गर्म पानी और डाइट से ठीक हुए 'कोरोना' के मरीज, वापस लौटे घर
इस शानदार कार्य का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के दूसरे दिन टीआई को बिहार के सचिवालय से एक अफसर का फोन आया. उन्होंने कहा कि वीडियो में टीआई जिस युवक को भोजन खिला रहे हैं, वह उनके भाई जैसा दिख रहा है.
कोरोना: गरीबों पर भूख और लॉकडाउन की दोहरी मार, अब तक 13 लोगों की मौत
साथ ही, उन्होंने बताया कि उनका भाई मानसिक बीमार है. वह कई दिनों से लापता है. फिर उक्त अफसर ने टीआई को अपने भाई का फोटो भेजा. अब टीआई अपने क्षेत्र के हर उस शख्स का फोटो भेजते हैं, जो अफसर के भाई की शक्ल से मिलता जुलता है.
बेहद तेजी से फ़ैल रहा कोरोना का संक्रमण, 13 दिनों में 100 से 1000 पहुंचा आंकड़ा
पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात, 'कोरोना' को लेकर कर सकते हैं बड़ा ऐलान
रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- 'लॉकडाउन में मिले समय से खुद को तरोताजा करें खिलााड़ी'