सैमसंग के इस साल लॉन्च हुए Galaxy S8 और Note 8 की खास बात ये थी कि कंपनी ने अपने इस दोनों ही फ़ोन्स को इनफिनिटी डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया था . अब खबर आ रही है कि कंपनी जल्द ही अगला Galaxy A8+ स्मार्टफोन को भी कुछ ऐसे ही फीचर्स के साथ पेश करने जा रही है. हालांकि इस फोन की लॉन्चिंग से पहले ही फ़ोन की कुछ तस्वीरें वाइरल हो गयी है. वायरल हो रही इन तस्वीरों के आधार पर बात की जाए तो Galaxy A8+ स्मार्टफोन 18:9 की इनफिनिटी डिस्प्ले और डुअल कैमरा से लैस होने वाला है.
हालांकि इसका किनारा Galaxy S8 की ही तरह दिया गया है. वहीँ इसका बाक़ी हिस्सा Galaxy S8 Active के AMOLED पैनल की तरह मालूम पड़ता है. वहीं अगर वाइरल हो रही इन तस्वीरों को सही माना जाए तो Galaxy A8+ ऐसा पहला फोन हो जाएगा जो फ्रंट-फेसिंग डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा.
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी शायद अपने इन स्मार्टफोन्स (Galaxy A8 और A8+) को भारत में पेश ना करें. बताया जा रहा है कि A8 और A8+ स्मार्टफोंस को जर्मनी, पोलैंड और रूस के मार्केट में उपलब्ध कराया जा सकता है.
भारत में अाज लांच होगा Kult स्मार्टफोन
एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान में किए बदलाव
कोमियो ने लॉन्च किए 3 किफायती स्मार्टफोन
अब टिंडर पर पार्टनर सर्च करना होगा आसान