आए दिन अपने शो के कारण बुलंदियों को छूने वाली कपिल इन दिनों टि्वटर पर कहासुनी समेत विवादों में घिर चुके हैं. जी हाँ, वह इन दिनों ट्वीटर पर खूब विवादों में घिर रहे हैं. ऐसे में कभी विवादों से नाता रखने वाले अभिनेता एवं हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने कहा कि ''आलोचनाओं को लेकर जिंदगी ने उन्हें बहुमूल्य सीख दी है. यह सबक है तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देना.'' जी हाँ, कॉमेडी कार्यक्रम के द्वारा सफलता हांसिल करने वाले कपिल की 2017 में सह-कलाकार सुनील ग्रोवर के साथ हो गई और उसके बाद उनके निजी जीवन और करियर दोनों ही बर्बाद होने लगे और वह धीरे धीरे डिप्रेशन में चले गए.
वहीं उसके बाद शराब की लत, अवसाद और स्वास्थ्य के मोर्चे पर भी वह संघर्ष करते नजर आए. वहीं अब हाल ही में कपिल ने कहा कि ''एक सेलेब्रिटी के तौर पर स्पॉटलाइट हमेशा उन पर रहती है और अब वह समझते हैं कि उन्हें आलोचनाओं को स्वीकार करना चाहिए.'' इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, “कलाकार आम तौर पर भावुक होते हैं और हम तत्काल प्रतिक्रिया देते हैं. मैंने सीखा है कि जल्दी प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए और दूसरे पक्ष को सुनना एवं समझना जरूरी होता है. पूर्ववर्तियों की तरह मेरी भी समझ में आ गया है कि लोकप्रियता के "फायदे और नुकसान" दोनों होते हैं.''
इसी के साथ आगे कपिल ने कहा कि ''लोकप्रियता के बाद आपको और जिम्मेदार बनना होता है. यदि लोग प्यार और सराहना कर सकते हैं तो वे आपकी कड़ी आलोचना भी कर सकते हैं. जीवन हर परिस्थिति में आपको सीख देता हैं. मैने भी खूब सबक सीखे हैं. कुछ लोग समय के साथ बढ़ते और परिपक्व होते हैं.''
करण ओबेरॉय की एक्स गर्लफ्रेंड पर भड़की बहन, कहा- 'काला जादू...'
राखी सावंत ने शेयर की ऐसी तस्वीर कि लोग पूछ रहे- 'तलाक हो गया क्या...'
कांग्रेस ज्वाइन करने के 6 महीने बाद एक्ट्रेस ने दिया इस्तीफा, बताई चौकाने वाली वजह