मैडम तुसाद के बॉलीवुड ब्रिगेड में अब नया नाम गुजरे जमाने की अभिनेत्री मधुबाला का जुड़ गया है. जी हां आपको बता दे कि दिल्ली स्थित मैडम तुसाद के इस साल के अंत तक खुलने की संभावना है. अभिनेत्री की मोम की प्रतिमा क्लासिक फिल्म ‘मुगले आजम’ में उनके प्रसिद्ध किरदार अनारकली पर आधारित होगी. वैसे भी देखा जाए तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में "दर्द का दस्तूर भी अजीब होता है दोस्तों, बिना मांगे दे जाते है कुछ लोग".
मेरी ये पंक्तियां उस "अनारकली" के लिए है, जो अपने सौन्दर्य, प्रेम और प्रतिभा को लेकर हमेशा के लिए अमर हो गयी. जी हां! हम बात कर रहे है, मशहूर अदाकारा फिल्म अभिनेत्री 'मधुबाला' की. जिसने अपने प्रेमरूपी अभिनय से सिनेमा जगत में एक ऐसी छवि बनायीं है कि कोई चाहकर भी उसे मिटा नही सकता है. आपको बता दे कि, अभिनेत्री मधुबाला हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर की एक मशहूर अभिनेत्री थीं.
अपने छोटे जीवनकाल में वह ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’ ‘काला पानी’ और ‘हावड़ा ब्रिज’ जैसी बहुत सी फिल्मों में नजर आईं और वे फिल्म उद्योग में बेहद सम्मानित शख्सियतों में से एक थीं.
अमित साध की मनपसंद बाइक, चोर के मन भाई
सुनो! सारुख ने मेरे साथ सेल्फी ली, लव यू सारुख माय फैन
OMG : कैटरीना तो सलमान से भी निकली आगे, बिना हाथों के लगाए पुशअप्स, Watch Video