चीन की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो जल्दी ही अपना नया टेबलेट लेकर आने वाली है, जिसमे वह 'Lenovo TB-X304F' टेबलेट को लांच कर सकती है.
हालांकि इसके बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नही दी गयी है, किन्तु Lenovo के एक नए टैबलेट को गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है. जहा पर इसे Lenovo TB-X304F नाम से लिस्ट किया गया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे जल्दी ही अपने यूज़र्स के लिए लांच कर सकती है.
लेनोवो TB-X304F के स्पेसिफिकेशन में गीकबेंच पर शो किये गए में इसके सारे स्पेसिफिकेशन तो नही बताये गए है किन्तु इसमें 1.40 GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम, एंड्रॉयड नॉगट 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम आदि दिए गए है. यह टैबलेट LTE कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आ सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इसके फीचर्स को लेकर जल्दी ही खुलासा किया जा सकता है.
ZenPad 3S 10 टैबलेट शानदार फीचर्स के साथ हुआ लांच
iball ने लांच किया अपना नया टेबलेट